The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ में सेलिब्रिटीज का आना जान लगा रहता है। एक बार शो में जब बॉलीवुड एक्टर सोनू आए थे। तब कपिल शर्मा ने अपने जानें पहचानें अंदाज़ में महिला बन कर आए बच्चा यादव की टांग खींचना शुरू कर दी। उन्होंने बच्चा यादव की तरफ देख कर एक्टर से कहा, ‘आप सोनू सूद हैं ये फटा हुआ दूध है।’ जिसके बाद बच्चा यादव ने ताली मारते हुए कहा, वाह कप्पू शर्मा आपने क्या बात कर दी। उसके बाद बच्चा यादव ने कपिल को ऐसी-ऐसी शायरी सुनाईं कि वो चारों खाने चित्त कर हो गए। जिसके बाद वहां बैठी ऑडियंस सहित बाकी गेस्ट भी हंस पड़े।
वहीं बच्चा यादव और कपिल शर्मा की हंसी-मजाक भरी नोंक-झोंक से पहले सोनू सूद ने एक दम हीरो स्टाइल में शो में दमदार एंट्री ली। आते ही उन्होंने शो में कप्पू शर्मा की नानी को चाकू की नोंक पर डराया धमकाया इसके चंदू चाय वाले को छुरा दिखा कर मुर्गा बना दिया। शो में सोनू सूद के साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डांसिंग गुरु प्रभु देवा भी नजर आए थे। तमन्ना को देख कर कपिल चांस मारने लगे, तो वहीं प्रभु देवा से अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में बात करने का प्रयास करते दिखे।
वहीं सोनू सूद ने अपना तामिल फिल्मों का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि, जब वो पहली बार एक तामिल फिल्म करने जा रहे थे, तब उनकी मां ने उन्हें एक किताब गिफ्ट की थी, जिसमें हिंदी से तामिल सीखने का तरीका था । उन्होंने बताया ‘मै किताब से एक ही दो शब्द सीख पाया था। लेकिन जब मैं फिल्म के सेट पर पहुंचा तो मुझे एक काफी लंबा तामिल डायलॉग दे दिया गया और वो मुझे आज तक याद है। इसके बाद जैसे ही सोनू ने डायलॉग सुनाया, तो शो में बैठे सभी लोग पंजाबी परिवार से आने के बावजूद उनकी तामिल भाषा पर पकड़ देख कर चौंक गए।
बता दें एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में सोनू ने प्रवासी मजदूरों से लेकर मुंबई में फंसे छात्रों तक अपनी हर संभव मदद पहुंचाई है। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के कसीदे पड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं बीजेपी की मंत्री स्मृति ईरीनी और टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने भी सोनू की इस मदद के लिए उन्हें सलाम किया।