सोनी टीवी का मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर खबर आ रही है कि ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इस खबर के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं। उनके लिए बता दें कि ये शो कुछ ही दिनों के लिए ऑफ एयर किया जा रहा है। होस्ट कपिल शर्मा के यूएस दौरे के कारण एपिसोड शूट करना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते मेकर्स कुछ समय का ब्रेक लेने का विचार कर रहे हैं।
द कपिल शर्मा शो के एक करीबी सूत्र ने indianexpress.com को बताया, “कपिल जून महीने के बीच में एक महीने के लिए यूएसए जा रहे हैं। जिसके कारण वो शूट के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। इसलिए शो की टीम ने उस दौरान शो से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। हालांकि, फैंस का मनोरंजन जारी रखने के लिए कुछ एपिसोड प्री-शॉट किए जाएंगे।
बता दें कि साल 2021 जनवरी में भी कपिल ने दूसरी बार पिता बनने के बाद शो से ब्रेक लिया था। ट्विटर पर एक फैन द्वारा उनके ब्रेक का कारण पूछने पर उन्होंने बताया था कि क्योंकि मुझे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है।” कुछ महीनों के ब्रेक के बाद प्रशंसकों की खुशी के लिए द कपिल शर्मा शो जून 2021 में वापस आ गया था।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर जानकारी दी है। कपिल ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके यूएस टूर के बारे में सब लिखा है। कपिल ने कैप्शन देते हुए लिखा है, ”मेरे यूएस-कनाडा टूर 2022 की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जल्द ही आप सभी से मिलेंगे। उनकी पोस्ट को देखकर पता चलता है कि वो यूएस में ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं।
कपिल शर्मा का शो ना केवल भारत बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय है। हर बॉलीवुड स्टार, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में आते हैं। अपने हर मेहमान के साथ कपिल शर्मा शो की टीम ढेर सारी मस्ती करती नजर आती है।