‘द कपिल शर्मा शो’ में हमेशा ही बॉलीवुड कलाकारों की महफिल सजती है। बॉलीवुड कलाकार शो में न केवल खूब मस्ती-मजाक करते हैं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी साझा करते हुए नजर आते हैं। इसी तरह एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने भी ‘द कपिल शर्मा शो’ पर इस बात का खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने और एक्टर परमीत सेठी ने घर से भागकर शादी की थी। वहीं कपिल शर्मा ने भी परमीत सेठी से सवाल किया कि इन्होंने वाकई में आपको चक्कर लगवाए हैं या आपसे जबरदस्ती शादी की है?

कपिल शर्मा ने परमीत सेठी से सवाल करते हुए आगे कहा, “लोग कहते हैं कि आपको उठवाया गया था?” कपिल शर्मा की इन बातों को लेकर परमीत सेठी ने ऐसा जवाब दिया कि खुद अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गईं। एक्टर ने कहा, “इन्होंने मुझे शादी करने के लिए मजबूर किया था।”

परमीत सेठी ने अर्चना पूरन सिंह के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मेरे साथ ऐसी स्थिति पैदा की गई कि मुझे शादी करनी पड़ी।” उनकी इन बातों को लेकर अर्चना पूरन सिंह ने बीच में ही टोक दिया और कहा, “असल में इन्होंने मुझे प्रपोज किया था।” बता दें कि अर्चना पूरन सिंह को लेकर परमीत सेठी ने ये बातें मजाक में कही थीं।।

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी 1992 में शादी के बंधन में बंधे थे, जबकि उन्होंने इस खबर को साल 1995 में सार्वजनिक किया था। इस बात का खुलासा अर्चना पूरन सिंह ने टाइम्स नाव को दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने इसकी वजह साझा करते हुए कहा, “इंटस्ट्री में लोग अकसर कहते थे कि शादी-शुदा एक्ट्रेस को ज्यादा काम नहीं मिलता है।”

अर्चना पूरन सिंह ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “स्त्री और पुरुष के लिए अलग-अलग तरह की गाइडलाइन्स तय की गई थी। इंडस्ट्री में लोगों को ऐसा लगता था कि शादी हो गई है, बच्चा हो जाएगा और वह अपने यकाम को बीच में ही छोड़ देगी। परमीत और मुझे भी लगता था कि हमने शादी खुद के लिए की है, लोगों के लिए नहीं। परमीत यह नहीं चाहते थे कि शादी का मेरे करियर पर भी कोई प्रभाव पड़े।”

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया, “मुझे याद है कि मैं पार्टी में एक मैगजीन पढ़ रही थी। इन्होंने बिना कुछ कहे मेरे हाथ से उसे छीन लिया और किसी और को दिखाई, जो मुझे काफी अजीब लगा। लेकिन तुरंत पलटते हुए ही इन्होंने ‘सॉरी’ भी कह दिया, जो कि काफी अच्छा लगा।”