मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी पर अपना शो ‘The Kapil Sharma Show’ लेकर आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को अपनी हाजिरजवाबी और चुलबुले अंदाज से गुदगुदा रहे हैं। लेकिन इस बार शो में पहुंची एक सेलिब्रिटी ने अपनी हाजिरजवाबी से कपिल शर्मा की बोलती बंद करा दी। दरअसल बीते रविवार (20-01-2019) को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर पहुंची थी फिल्म ‘ठाकरे’ की स्टार कास्ट। कपिल के सामने थे इस फिल्म के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म की अभिनेत्री अमृता राव। यह दोनों अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे थे।
शो में कपिल शर्मा ने अमृता राव के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की, तो इस अभिनेत्री ने अपने बेबाक अंदाज से उन्हे चकित कर दिया। दरअसल कपिल ने अमृता राव से पूछा कि ‘आपके पति आरजे हैं…तो आप यह बताइए कि आपको प्यार, आवाज सुनकर हुआ था या फिर देखकर।’ इस पर अमृता राव ने कपिल शर्मा से कहा कि ‘आपको क्या लगता है?’ कपिल ने जवाब दिया कि ‘अब इतना ही कह सकता हूं कि जो हुआ वो गलत हुआ।’ कपिल के इस फ्लर्ट अंदाज को देखकर अमृता ने तुरंत उन्हें जवाब दिया। अमृता ने कहा कि ‘आप कपिल शर्मा से कपल शर्मा बन गए हैं,,,ऐसे में यह फ्लर्ट करना बंद करें।’ अमृता का जवाब सुनकर कपिल शर्मा थोड़ा शर्मा गए और जमीन की तरफ देखने लगे।
बहरहाल आपको बता दें कि कपिल शर्मा के इस शो की शुरुआत पिछले साल 28 दिसंबर से हुई थी। पहले इस शो को काफी ख्याति भी मिली थी। कई सेलिब्रिटीज इस शो में आ चुके थे। लेकिन फिर बाद में इस शो का प्रसारण बंद हो गया था।

