टीवी चैनल कलर्स और कपिल शर्मा के बीच की टेंशन तो आप सभी जानते हैं। चैनल ने कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की जगह कॉमेडी नाइट्स लाइव शो शुरू कर दिया था। यह नया शो कृष्णा का था। इससे पहले भी कृष्णा इस चैनल के लिए कॉमेडी नाइट्स बचाओ नाम से एक शो कर रहे थे। लेकिन अब अचानक सात महीने बाद कपिल एक बार फिर से कलर्स की स्क्रीन पर दिखाई दिए। सुना है कि कलर्स चैनल कपिल से साथ चल रही टेंशन को भुला कर संडे दिन में कपिल के पुराने शो अपने चैनल पर दिखाता है। यह हाल ही में देखा गया है।

कपिल का शो बहुत ही फेमस है। उनकी फैन फॉलोइंग केवल आम लोगों में ही नहीं बॉलीवुड में भी है। यही वजह है कि सभी स्टार्स इस शो पर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं। जिसके चलते टीआरपी की रेस में यह शो हमेशा ऊपर रहता है। इस शो की बढ़ती टीआरपी की वजह से फिल्म मेकर्स भी यही चाहते हैं कि वो यहां आकर अपनी फिल्म को प्रमोट करें। ताकि इसका फायदा उन्हें भी मिल सके। अक्षय कुमार हो या ऋतिक रोशन चाहें बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान। सभी कपिल के शो पर आकर फिल्म की प्रमोशन करते हैं। सुल्तान फिल्म की रिलीज के वक्त सलमान पहले कृष्णा के शो कॉमेडी नाइट्स लाइव पर गए थे। लेकिन बाद में फिल्म मेकर्स के कहने पर वह कपिल के शो पर भी पहुंचे थे। बता दें कि इन दोनों शो के बीच में यह राइवलरी चलती रहती है।