अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा पारुल गुलाटी, आयशा खान, त्रिधा चौधरी और हीरा वरिना के साथ रोमांस करते दिखेंगे। हाल ही में कपिल ने बताया कि इन हीरोइनों के साथ काम करते समय उनकी पत्नी भी वहीं थीं, इसलिए उन्हें नर्वसनेस होती थी।

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने कपिल और गिन्नी का इंटरव्यू किया। इस दौरान भारती ने गिन्नी से पूछा कि कपिल को चार हीरोइनों के साथ रोमांस करते देखकर उन्हें कैसा लगता है।
गिन्नी ने कहा- “बर्दाश्त नहीं होता… बहुत जलन होती है।”

कपिल ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म में कॉमेडी और दौड़भाग थी, लेकिन जिस दिन उन्हें वरिना के साथ रोमांटिक गाना शूट करना था, उसी दिन गिन्नी सेट पर पहुंच गईं।

Also Read: Bigg Boss 19: ‘मुझे लगा वो ड्रामा कर रही’ अशनूर कौर ने बताया घटना के दो मिनट बाद हंस रही थीं तान्या मित्तल

कपिल बोले- “जब डायरेक्टर कहता है कि हीरोइन की आंखों में देखो और उसके बालों में हाथ फेरो, और आपकी पत्नी मॉनिटर पर सब देख रही हो, तो हाथ कांपते ही हैं।”

उन्होंने बताया कि जब वे गर्मी की शिकायत करते, तो गिन्नी कहती थीं- “क्यों टेंशन ले रहे हो, मजे कर रहे हो।”

‘किस किसको प्यार करूं 2’ कपिल की 2015 में आई फिल्म का सीक्वल है। यह फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सुशांत सिंह, असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा, जेमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कपिल तीन पत्नियों को अलग-अलग पहचान बनाकर संभालते हैं और कोशिश करते हैं कि वे एक-दूसरे से न मिलें। इस बार फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने लिखा और निर्देशित किया है।

Also Read: ‘किसी को पीड़ा देने का…’ धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से कुछ मिनट की दूरी पर रहती थीं हेमा मालिनी, पर कभी नहीं आईं सामने