Kapil Sharma Reunite With Sunil Grover: कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है। यही कारण है कि शो में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम जानने के लिए दर्शक उतावले रहते हैं। अब चर्चा तेज है कि अब कपिल शर्मा के शो पर सुनील ग्रोवर भी दिखेंगे। कई मीडिया वेबसाइट्स ने सुनील ग्रोवर के ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने की बात कही है, लेकिन बतौर को-स्टार नहीं। सुनील ग्रोवर के कपिल के शो का हिस्सा बनने की खबरों को सुनने के बाद फैन्स बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि साल 2017 में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद शो से बीच में ही नाता तोड़ दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के आने वाले एक एपिसोड में नजर आएंगें। दरअसल सुनील ग्रोवर सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बनेंगे। ‘भारत’ फिल्म में सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। खबरों की मानें तो, सुनील ग्रोवर और कैटरीना कैफ संग ‘भारत’ फिल्म की टीम भी नजर आएगी। कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में कहा, ”यदि भगवान चाहेगा तो मैं और कपिल शर्मा फिर से एक साथ काम करेंगे।”
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
दिसंबर में जब कपिल शर्मा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन की घोषणा की थी। उस वक्त सुनील ग्रोवर ने खुलासा किया था कि शो ज्वॉइन करने को लेकर सलमान खान के साथ एक कैजुअल बातचीत हुई है। लेकिन शो और ‘भारत’ फिल्म के शेड्यूल की तारीखें क्लैश कर रही हैं। इसके बाद सुनील ग्रोवर ने ‘कानपुर वाले खुरानाज’ शो लॉन्च किया था। शो में अली असगर, उपासना सिंह और सुंगधा मिश्रा जैसे सितारे भी थे। हालांकि कुछ समय के बाद ही शो ऑफ एयर हो गया था। सुनील ने कहा था, ”मेरी तारीखें कपिल शर्मा शो के साथ क्लैश कर रही हैं। मैं सलमान सर के साथ फिल्म कर रहा हूं। कानपुर वाले खुरानाज मैं स्टार प्लस के लिए कर रहा हूं। सलमान सर से भी मेरी शो को लेकर बात हुई है, लेकिन यह एक कैजुअल बातचीत हुई है और कुछ नहीं है।”