कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। जुलाई 2023 में उनका शो ‘कपिल शर्मा शो’ को ऑफ एयर किया गया था। इसके बाद खबर आई थी कि उनकी पूरी टीम ने 3 महीने का ब्रेक लिया था और इस साल के अंत तक वापसी कर सकती है लेकिन, खबर है कि शो के अगले सीजन के लिए दर्शकों को अभी और भी इंतजार करना पड़ सकता है। अब बताया जा रहा है कि ये शो अगले साल मार्च तक ऑनएयर किया जाएगा। इसी बीच कॉमेडियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहली बार मुंबई आने का इंटरेस्टिंग किस्सा सुना रहे हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा…?
दरअसल, कपिल का ये वीडियो नेटफ्लिक्स के शो ‘आई एम नॉट डन’ का है, जिसे पिछले साल जनवरी, 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिलीज किया गया था। इसमें उन्होंने खुद से जुड़ी खूब बातें की थी और बताया था, ‘जब हम पहली बार मुंबई आए तो मीरा रोड रहकर चले गए थे। बाद में पता चला कि मीरा रोड खुद मुंबई में स्ट्रगल कर रहा था। दूसरी बार लाफ्टर चैलेंज के जरिए मुंबई आया था। होटल में रुके थे। हॉल खाली। ये सब पहली बार देखा। जब हम मुंबई पहली बार आए थे तो एक कमरे में 8-8 लड़के रहते थे। लाफ्टर चैलेंज डायरेक्टर रोज हमें करंट अफेयर्स पर कॉमेडी करने की तैयारी करने के लिए कहते। एक बार तो उन्होंने हमें स्वीमिंग करने के लिए भेज दिया तो हमने कहा वहां तो लड़कियां हैं तो उन्होंने कहा तो क्या हुआ?’
कपिल आगे कहते हैं, ‘जब हम स्कूल में थे तब तो लड़कियों के पास गए नहीं अब क्या जाते। हमारा कॉन्फिडेंस ही नहीं। हिम्मत की और गए। इस दौरान नया अनुभव मिला कि स्वीमिंग कॉस्ट्यूम भी होता है। वो हमसे स्वीमिंग कॉस्ट्यूम के बारे में पूछते तो हमने कहा वो क्या? क्योंकि हम तो गांव में रहे हैं और भैंस के साथ तलाब में नहाए हैं। ना उन्होंने कभी कॉस्ट्यूम पहना ना हमने।’ इस पर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
डिप्रेशन का शिकार हो चुके कपिल शर्मा
इसक अलावा कपिल इस शो में अपने कॉन्ट्रोवर्सियल ट्वीट का भी जिक्र करते हैं और बताया था कि वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। वो कहते हैं, ‘मैं डिप्रेशन में था और किसी से भी ट्विटर पर लड़ने लग जाता था और लोग आर्टिकल पर आर्टिकल छाप रहे थे। मेरा किसी से भी बात करने का मन नहीं करता था। मैं अपने आपको कमरे में बंद कर लेता था और मेरे साथ मेरा एक डॉग जंजीर होता था। मैं रात में नशे में रहता था और नेटफ्लिक्स का शो नारकोस देखता रहता था। तीन ड्रिंक के बाद कुछ याद नहीं रहता था। डिप्रेशन हमारे देश का दुर्भाग्य है। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। कोई अवेयरनेस नहीं है। मुझे भी पता नहीं चली थी। मुझे पेपर से पता चला कि मैं डिप्रेशन में हूं। लोगों मे मुझे थैरेपिस्ट की सलाह दी।’ इस दौरान कॉमेडियन ने फेक न्यूज फैलाने वालों को भी जमकर लताड़ा।
नशे में प्रधानमंत्री से लिया था पंगा
इसके अलावा कपिल शर्मा ने उस ट्वीट का भी जिक्र किया, जो उन्होंने प्रधानमंत्री को किया था। कॉमेडियन कहते हैं, ‘एक दिन मैंने बहुत बड़े पॉलिटिशियन को ट्वीट कर दिया। मैं उनका नाम नहीं लूंगा क्योंकि वो प्रधानमंत्री हैं। ये बात मैंने आज तक किसी को भी नहीं बताया कि ये कैसे हुआ था? लेकिन आज मैं बताना चाहता हूं कि ये कैसे हुआ था? मैंने एक पैक लगाया तो घर की चीजों पर गुस्सा निकाला फिर दूसरा लगाया तो सोसाइटी में कमियां निकालने लगा। जब तीसरा पैक लगाया तो बात नेशनल लेवल तक आ गई। चौथे पैक तक मेरा कुक मेरे साथ आ गया। कुक अपने बॉस के साथ फ्रैंक हुआ मैं अपने बॉस के साथ तो फिर मैंने ट्वीट कर दिया। इसके बाद मुझे उनके समर्थकों से गालियां पड़ी वो बता नहीं सकता।’ इस दौरान कॉमेडियन ने 8 ड्रिंक की थी।
ट्विटर को लेकर कही ये बात
कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं ट्विटर पर केस करना चाहता हूं क्योंकि वो किसी पॉलिटिशियल का ट्वीट होता है तो उस पर लिख देते हैं ना मैन्युपुलेटिड ट्वीट तो मेरे नीचे भी लिख देते ड्रंक ट्वीट, जस्ट इंग्नोर इट। मेरे पैसे बच जाते। मुझे ये नहीं समझ आता हमारे देश का कि पता नहीं क्यों रात की बात रात को क्यों नहीं खत्म करते। क्योंकि सुबह मेरे विचार एकदम अलग हैं।’
कपिल आगे कहते हैं, ‘मैंने आज तक जितने भी कॉन्ट्रोवर्सियल ट्वीट किए वो सब मेरे नहीं थे। कुछ जैक डैनियल के थे, कुछ जॉनी वॉकर के थे हालांकि, कुछ-कुछ मेरे थे फिर भी किसी छोटी-छोटी बातों के लिए आप किसी आर्टिस्ट को ब्लैक लिस्ट नहीं कर सकते ना।’