हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में फिल्ममेकर एटली कुमार अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम के साथ आए थे। इस एपिसोड में सब ने ढेर सारी मस्ती की मगर बाद में इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। कपिल शर्मा ने एटली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके लिए लोग कह रहे हैं कि उन्होंने रेसिस्ट कमेंट किया। हालांकि कॉमेडियन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, उनके खिलाफ नफरत न फैलाई जाए।
कपिल शर्मा ने कहा है कि उन्होंने एटली का अपमान नहीं किया है। ऐसा दावा करने वालों से कपिल ने सबूत भी मांगा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि कपिल शर्मा ने एटली का अपमान किया और एटली ने बॉस की तरह जवाब देते हुए कहा, “डोंट जज बाय अपीयरेंस, जज बाय हार्ट।” इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने जवाब दिया है।
कपिल शर्मा ने लिखा, “सर क्या आप मुझे बता सकते हैं कि वीडियो में मैंने कब और कहा लुक्स के बारे मं बात की? प्लीज सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं। धन्यवाद।”
कपिल ने पूछा था ये सवाल
दरअसल कपिल ने एटली के लुक्स पर नहीं बल्कि उनकी उम्र को लेकर सवाल किया था। एटली बेहद कम उम्र में ‘जवान’ जैसी बड़ी हिट देने वाले पहले फिल्ममेकर हैं। कपिल ने उनसे पूछा था, “एटली सर, आप इतने यंग है और आप इतने बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन गए हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आप किसी स्टार से मिलने गए पहली बार और उसको लगा ही न हो आप एटली हो। उसने कहा हो एटली कहां हैं?”
एटली ने दिया था ये जवाब
इसके जवाब में एटली ने कहा था, “मैं आपका सवाल समझ गया, मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा। मैं वास्तव में AR Murugadoss सर का शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी। उन्होंने स्क्रिप्ट के बारे में पूछा लेकिन ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं और मैं ये कर भी पाऊंगा या नहीं। लेकिन उन्हें मेरा नैरेशन पसंद आया। मुझे लगता है कि दुनिया को ये देखना चाहिए। हमें दिखावे पर नहीं जाना चाहिए, दिल से आपको फैसला करना होगा।”
