‘कांटा लगा’ गर्ल नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं, 42 साल की उम्र में अचानक उनकी मौत हो गई और इससे हर कोई दुखी और हैरान है। इस बीच शेफाली जरीवाला का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कपिल शर्मा के शो में नजर आ रही हैं।

कपिल शर्मा शेफाली जरीवाला से कहते हैं,

”आपको याद है हम लोग एक बार और मिल चुके हैं गोवा में?
हम लोग एक ही शो के लिए गए थे।”

शेफाली कहती हैं,

”हां, खूब बारिश भी पड़ रही थी।”

कपिल कहते हैं,

”बारिश, आपको याद है?”

इस पर शेफाली कहती हैं,

”हां, क्योंकि इन्होंने अपनी छतरी शेयर नहीं की मेरे साथ। मतलब मैं खड़ी हूं वहां पर अपनी छतरी का वेट कर रही हूं, बग्घी आई। आप अपनी छतरी उठाकर बग्घी में बैठकर चले गए। मैंने कहा- कितना बदतमीज है।”

VIDEO: आमिर खान से शतरंज में हारे समय रैना, बोले- ‘कभी-कभी लाल सिंह चड्ढा हो जाता है’

इस एपिसोड में शेफाली जरीवाला के साथ मीका सिंह और चाहत खन्ना भी बतौर गेस्ट शामिल थे।

मीका सिंह मजे लेते हुए कहते हैं,

”एक्चुअली कपिल शर्माते बहुत हैं, अंदर से ही सबकुछ करते हैं, बाहर से कुछ नहीं करते। जब छतरी की जरूरत थी, मन में इन्होंने आपको छतरी दे भी दी थी और बग्घी में बिठाकर ले भी गए थे।”

सभी हंसने लगते हैं, इसके बाद कपिल शेफाली से कहते हैं,

”अच्छा मुझे नहीं लगा था आपको याद है। मतलब कुछ तो मेरे में इंटरेस्टिंग होगा?”

शेफाली कहती हैं, ”आपमें बहुत इंटरेस्टिंग है कपिल”

जवाब देते हुए कपिल कहते हैं- ”थैंक्स बेब”

‘ना मैं बाप हूं, ना बॉयफ्रेंड,’ आमिर खान ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में फातिमा सना शेख को लेने का किया बचाव: दीपिका-आलिया ने ठुकराई थी फिल्म

शेफाली जरीवाला और मीका सिंह ने 2021 में एक गाना किया था, जिसका नाम है- ‘होंठों पर बस’। इसी गाने के प्रमोशन के लिए ये लोग कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। शो के दौरान कपिल शर्मा ने शेफाली जरीवाला की खूबसूरती की तारीफ की थी और उन्हें ‘मैदे से बनी लड़की’ कहा था।

शेफाली के निधन के बाद उनकी दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब एक्ट्रेस का निधन हुआ उस वक्त उनके पति पराग त्यागी कहां थे, यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।