जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा कभी भी अपनी असफलताओं को स्वीकार करने से नहीं डरते हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आाया है। जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा इस बात पर परेशान होते नजर आ रहे हैं कि क्या वास्तव में उनकी 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिरंगी’ किसी ने देखी है। कपिल शर्मा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और समीक्षकों से भी इसे कोई सराहना नहीं मिली थी।
सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में कपिल शर्मा श्रीनिवास से उनकी फेवरेट हिंदी फिल्मों के बारे में पूछते हैं। जो वहां अपनी फिल्म छत्रपति का प्रचार करने के लिए आए थे। इस पर तेलुगु स्टार कहते हैं कि उन्हें ‘दिल चाहता है’ और ‘रंग दे बसंती पसंद’ हैं। ये सुनकर कपिल ने कहा कि सब अच्छी-अच्छी फिल्में देखते हैं, फिरंगी नहीं देखी आपने?” इतना सुनते ही दर्शक हंसने लगे।
कपिल ने इसके बाद कहा कि मैं उस व्यक्ति की तलाश कर रहा हूं जिसने वास्तव में फिल्म देखी है। बता दें कि कपिल शर्मा के शो में इस वीकेंड के एपिसोड में भाग्यश्री, नुसरत भरुचा, करण सिंह छाबड़ा, पलक मुच्छल, मंदाकिनी, संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर भी नजर आएंगे।
द कपिल शर्मा शो जून में बंद हो जाएगा। पहले शो से जुड़े एक सूत्र ने indianexpress.com से बात करते हुए बताया था कि ‘यह एक महज एक सीजनल ब्रेक होगा और इससे टीम को कुछ नए कंटेंट के साथ प्रयोग करने का भी समय मिलेगा। सीजनल ब्रेक ने वास्तव में शो के लिए काम किया है इससे हमें कंटेंट और कलाकारों के मामले में अलग चीजें करने का मौका मिला है। साथ ही, कॉमेडी एक कठिन शैली है और कलाकारों को एक ब्रेक की आवश्यकता होती है ताकि कोई परेशानी ना आए। हर कोई तरोताजा होकर शो पर लौटे और हम एक अलग प्रारूप और कुछ नए कलाकारो के साथ फिर से शो को शुरू कर सकें।’
सूत्र ने आगे कहा कि ‘कपिल शर्मा का एक अंतरराष्ट्रीय दौरा भी है और इसलिए इस समय ब्रेक लेने का फैसला किया गया है। टीम अभी तक, एपिसोड के एक बैंक को शूट करने की योजना बना रही है ताकि उनके दर्शकों को लंबे समय तक के लिए शो की कमी ना लगें । हालांकि, ब्रेक की अवधि अभी तय नहीं की गई है।’