कपिल शर्मा मीका सिंह के स्वयंवर के लिए जोधपुर रवाना हो गए हैं। मीका सिंह भी राखी सावंत की तरह स्वयंवर करने जा रहे हैं, जिसमें वो अपनी जीवनसाथी चुनेंगे। इस स्वयंवर का नाम ‘मीका दी वोटी’ होगा। कॉमेडियन कपिल शर्मा मीका के स्वयंवर को लेकर काफी उत्सुक है। हाल ही में कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर प्लेन में चढ़ते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया है।

कपिल ने कैप्शन में लिखा है,”अपने भाई मीका सिंह का स्वयंवर अटैंड करने जा रहा हूं, खर्चा बहुत हो गया, एक ही बात का डर है, कहीं दूल्हा मुकर ना जाए।” इस पोस्ट में कपिल ने अपने ड्रेसअप के लिए पत्नी गिन्नी को भी क्रेडिट दिया है। उन्होंने लिखा है, स्टाइल्ड बाय-गिन्नी चतरथ।

मीका सिंह की शादी का इंतजार कई लोगों को है। इसी के साथ अब मीका खुद भी शादी करना चाहते हैं। कुछ समय पहले मीका ने कहा था,”इतने सालों में मैंने शादियों वाले कई गाने गाए। मैंने सोलो सॉन्ग भी गाए और डुएट भी गाए। लेकिन अब जीवन में डुएट करने का मन करता है। क्योंकि मजा तो अपनों के साथ ही आता है।”

इन सितारों ने भी किया स्वयंवर: ये पांचवी बार है कि कोई इंडियन सितारा टीवी शो के जरिए अपना लाइफ पार्टनर चुनने जा रहा है। इससे पहले राखी सावंत (राखी का स्वयंवर), राहुल महाजन (राहुल दुल्हनिया ले जाएगा), रतन राजपूत (रतन का रिश्ता) और मलिका शेरावत भी स्वयंवर कर चुकी हैं। हालांकि इनमें किसी का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका।

अब ये देखने में काफी मजा आने वाला है कि मीका सिंह के स्वयंवर में कौन-सी लड़कियां दुल्हन बनने के लिए आ रही हैं, इससे भी ज्यादा दिलचस्प ये देखना होगा कि मीका किसे चुनेंगे और उनका रिश्ता कैसा होगा। ‘मीका दी वोटी’ स्टार भारत पर स्ट्रीम होगा।

वहीं बात अगर कपिल शर्मा की करें तो उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ कुछ समय के लिए बंद हो रहा है। कपिल की पूरी टीम कुछ समय के लिए विदेश यात्रा के लिए जा रही है। जहां वो सभी अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं। कपिल ने शो की रैप-अप पार्टी भी दी। जिसके कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कपिल ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि ये रैप हो गया। फिर मिलेंगे, एक छोटे से ब्रेक के बाद। इसके साथ ही शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें कपिल और उनकी टीम पार्टी में मस्ती करते दिख रहे हैं। साथ ही कपिल अपनी पत्नी गिन्नी के साथ स्टेज पर ”जब कोई बात बिगड़ जाए” गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।