बुधवार रात मुंबई में ‘गहराइयां’ की स्क्रीनिंग देखने के लिए इंडस्ट्री की कई हस्तियां पहुंचीं थी। ये फिल्म शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी है और इसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में हैं। इसकी स्क्रीनिंग पर मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा भी अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ शामिल हुए थे।
वहीं स्क्रीनिंग के बाद कपिल पत्नी गिन्नी के साथ बहार आते हैं और फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए नजर आते हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल अपनी पत्नी गिन्नी को अचानक माथे पर किस कर लेते हैं।
जिसे देख पैपराजी दोनों की तारीफ और कपल के लिए हूटिंग भी करने लगते हैं। जिसपर गिन्नी चतरथ शर्माने लगती हैं। वहीं इस वीडियो में कपल का प्यार देख फैन्स जमकर दोनों की तारीफें कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा है ‘क्या बात है क्यूट कपल’, तो दूसरे ने लिखा है ‘बहुत ही प्यारे हैं दोनों’।
कपिल शर्मा और गिन्नी की बात करें तो दोनों पहली बार कॉलेज ऑडिशन के दौरान मिले थे। उस समय कपिल आईपीजे कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्ले के लिए ऑडिशन ले रहे थे। इस ऑडिशन के लिए गिन्नी भी आई थीं। फिर धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे पसंद करने लगे और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।
बता दें, कपिल और गिन्नी चतरथ ने एक-दूसरे को करीब 13 साल तक डेट किया था, जिसके बाद उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को अपने परिवार की रजामंदी से शादी की थी।
दूसरी तरफ फिल्म ‘गहराइयां’ की स्क्रीनिंग भी काफी सफल नजर आ रही हैं क्योंकि दीपिका पादुकोण और पति-अभिनेता रणवीर सिंह दोनों बहार निकलने के बाद बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। रणवीर सिंह ने हाल ही में ‘गहराइयां’ के ट्रैक ‘बेकाबू’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था ‘सभी अच्छे बच्चे इसे कर रहे हैं’। वहीं दीपिका पादुकोण ने कमेंट करते हुए जवाब में लिखा ‘मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर, मुझे तुमसे प्यार है’।
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इस ट्रैक की तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा है ‘क्या ट्रैक है’ और एक आग वाली इमोजी भी पोस्ट की है। इसी के साथ उनके एक फैन ने कहा ‘नजर न लगे। तो एक अन्य ने लिखा ‘ये बहुत सही है’।