Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा टीवी और ओटीटी पर लोगों को हंसाने के बाद अब बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी कपिल तीन बीवियों के फेर में फंसे हैं।
इस फिल्म में कपिल की 3 बीवियां होती हैं- एक हिंदू, एक मुस्लिम और एक क्रिश्चियन। इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह भी हैं। जो उनके दोस्त के रोल में हैं। दोनों की दोस्ती पर्दे पर बहुत मजेदार लग रही है।
वहीं कपिल की मुस्लिम वाइफ के रोल में हिरा वरीना, हिंदू वाइफ के रोल में त्रिधा चौधरी और क्रिश्चियन वाइफ के रोल में पारुल गुलाटी नजर आ रही हैं।
ट्रेलर काफी मजेदार है और कपिल शर्मा की कॉमेडी टू द प्वाइंट है। त्रिधा और कपिल की केमिस्ट्री भी अच्छी लगती है। वहीं ट्रेलर में आसरानी की झलक देखकर फैंस इमोशनल हो जाते हैं। लोगों को फिल्म की रिलीज का इंतजार हैं और ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बड़े पर्दे पर ये फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है।
