अपने कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अपनी गायन क्षमता का परिचय दे चुके चर्चित हास्य कलाकार कपिल शर्मा अब एक हिन्दी फिल्म में गाना गाने की तैयारी कर रहे हैं।
33 साल के कपिल पंजाबी गायक डॉ जीयस के साथ गाना गाएंगे।
कपिल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अपने तरह के इकलौते डॉ जीयस के साथ अपना पहला बॉलीवुड गाना रिकार्ड कर रहा हूं, उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा…बम बम बम।’’
BIRTHDAY SPECIAL: कॉमेडी ‘किंग’ कपिल शर्मा की अनसुनी 6 बातें
बहुप्रतिभाशाली कलाकार अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से फिल्मों में भी पर्दापण कर रहे हैं। यह फिल्म साल के आखिर में रिलीज होने की उम्मीद है।