कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर हैं। जब भी वो किसी शो या फिर किसी कार्यक्रम को होस्ट करते हैं तो बगैर स्क्रिप्ट समां बांध देते हैं। कई बार गंभीर चर्चा के दौरान बातों-बातों में ऐसे वन लाइनर्स बोल देते हैं या पंच मार देते हैं, जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन कपिल शर्मा के शो के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। आज हम आपके लिए कपिल शर्मा के पांच ऐसे वनलाइनर जोक्स लेकर आए हैं जिन्हे पढ़कर आप अपनी हंसी पर शायद ही काबू कर पाएं।

कपिल शर्मा के शो में ऑडियंस का भी भरपूर ख्याल रखा जाता है और सेलेब्स गेस्ट के साथ-साथ कपिल अपनी ऑडियंस के साथ भी लगातार बातचीत करते दिखाई देते हैं। कपिल ऑडियंस के साथ भी खूब मस्ती मजाक करते दिखाई देते हैं।

एक बार कपिल ने ऑडियंस में बैठे एक शख्स से सवाल किया, “क्या करते हैं आप?” इसका जवाब देते हुए शख्स ने कहा, “सर मेरी फैक्ट्री है।” इसके बाद कपिल ने आगे की बातचीत बढ़ाते हुए पूछा, “आप क्यों आए हैं?” इस पर शख्स ने मासूम सा जवाब देते हुए कहा, “शो देखने आया हूं सर।” इसी पर कपिल ने आगे मजाक करते हुए कहा, “हम आए हैं कभी आपकी फैक्ट्री देखने? अपना काम देखते नहीं दूसरों के घर में घुस आते हैं देखने।”

शो में अक्सर तमाम सेलेब्स और कई बार कपिल खुद भी अपनी अंग्रेजी का मजाक बनाते दिखाई देते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब उनके शो में अभिनेत्री जूही चावला ने बतौर गेस्ट शिरकत की थी। जूही ने कपिल को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने का चैलेंज दिया। जूही ने कहा, “इस लाइन को इंग्लिश में ट्रांसलेट करो- उसने अपना काम कर लिया और करता ही गया।” इसे कपिल ने अपने ही मजाकिया अंदाज में अनुवाद करते हुए कहा, “ही डन हिज वर्क एंड डन डना डन डन डना डन।”

कपिल अपने शो में कॉमेडियन सुमोना का भी खूब मजाक बनाते दिखाई देते हैं। शो में अक्सर वो और सुमोना पति-पत्नी के कैरेक्टर में दिखाई देते हैं। एक बार कपिल, सुमोना से कहते हैं, “मुझे ऑपरेशन में कुछ हो जाए तो डॉक्टर से शादी कर लेना।” सुमोना सवाल करती हैं, “क्यों?” कपिल जवाब देते हुए कहते हैं, “बदला लेने का यही एक तरीका है।”

कपिल एक बार अपने ऑडियंस को हंसाने के लिए किस्सा सुनाने लगे और बोले, “मैंने अपने वॉचमैन से पूछा ड्यूटी के टाइम शराब क्यों पी रहे हो, तो इसपर मेरा वॉचमैन बोला- क्योंकि सिक्योरिटी टाइट होनी चाहिए।”

शो में दादी का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा से सवाल किया, “गांधी, कृष्ण और जीसस में क्या समानता है?” कपिल इसका जवाब देते हुए कहते हैं, “अरे तीनों का बर्थडे हमेशा छुट्टी के दिन आता है।”

बता दें कि कपिल शर्मा के शो का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। तमाम सेलेब्स इस शो में अपनी फिल्में और शो प्रमोट करते दिखाई देते हैं। पूरे शो के दौरान दर्शकों के चेहरों से पल भर के लिए भी हंसी गायब नहीं होती है।