सोनी टीवी पर आने वाला ‘द कपिल शर्मा शो’ काफी फेमस है। ये कॉमेडी शो दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो है। शो को होस्ट करने वाले कपिल शर्मा को तो फैन्स बेहद पसंद करते हैं। शो के दौरान उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमेडी सभी को दीवाना बना देती है। इसके हर एपिसोड में सेलेब्स अपने शोज और फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं।

इसी क्रम में इसके अलगे एपिसोड में फिल्म ‘गहराइयां’ के कलाकार गेस्ट के तौर पर उपस्थित होने वाले हैं। इसी एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि कॉमेडियन और होस्ट कपिल शर्मा के साथ सभी कलाकार जमकर मस्ती मजाक कर रहे हैं।

इसका प्रोमो वीडियो ‘द कपिल शर्मा शो’ के इंस्टाग्राम हैंडल पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा नजर आ रहे हैं। साथ ही टीकेएसएस में डायरेक्टर शकुन बत्रा भी शो में नजर आएंगे।

इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कपिल शर्मा, अनन्या पांडे को उनकी उम्र के बारे में चिढ़ाते हैं। कपिल उनसे इस शो में पहली बार उपस्थिति का कारण पूछते हैं और कहते हैं ‘क्या आप इस समय 15-18 साल के बच्चों को टीके उपलब्ध होने का इंतजार कर रही थीं ?’ जैसे ही वो ये बात कहते हैं, वहां बैठे सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं और अनन्या सहमति में सिर हिला देती हैं।

इसी के साथ वीडियो में कपिल शर्मा को हर समय दीपिका पादुकोण के साथ रहने की इच्छा व्यक्त करते हुए भी देखा जा सकता है। इस दौरान वो कहते हैं वो गोवा के एक रेस्तरां में वेटर बनने के लिए भी तैयार हैं, क्योंकि यही वो जगह है जहां दीपिका जाना पसंद करती हैं। ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही फैन्स जमकर कमेंट कर रहे है।

इसके अलावा वीडियो क्लिप में सभी कलाकारों की मस्ती और खेलों की एक झलक भी दिखाई गई है, जिसमें ‘गहराइयां’ के कलाकार शो में कपिल के साथ मस्ती-मजाक करते हैं।

बता दें, फिल्म ‘गहराइयां’ रिलेशनशिप ड्रामा के रूप में पूरी से तैयार है, इसका प्रीमियर 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।