Bharti Singh: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के होस्ट कपिल शर्मा को लेकर शो की को स्टार भारती सिंह ने कई खुलासे किए हैं। भारती ने कपिल (Kapil Bharti) के टीवी पर कमबैक पर खुशी जाहिर की। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि कपिल गिन्नी चतरथ से शादी के बाद से कपिल बहुत बदल गया है, क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देता है। भारती सिंह ने आगे कहा कि कपिल शादी के बाद से ही ज्यादा समय अपने घर ही बिताते हैं। समय पर घर पहुंचने के लिए कपिल शराब, धूम्रपान और पार्टी करना बंद कर दिया है। भारती के मुताबिक, कपिल शर्मा अब अपने शो शूट करने के बाद सीधे घर चले जाते हैं।
वहीं कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) की तारीफ करते हुए भारती सिंह ने कहा, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट होने के बाद भी ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम का खूब ध्यान रखती हैं। वह एक अद्भुत इंसान है। जब भी शो की टीम कपिल के घर रिहर्सल के लिए जाती है तो वह खुद हमें खाना सर्व करती हैं। भारती ने यह भी बताया कि कपिल के घर में तीन कुक होने के बावजूद गिन्नी सारा काम खुद देखती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी गिन्नी घंटों खड़ी रहकर सबका ख्याल रखती हैं।
इस दौरान भारती ने कपिल को भैया संबोधित करते हुए कहा, कपिल भैया सबसे बेस्ट हैं। हर कोई बुरे समय से गुजरता है, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि वह पूरी ताकत के साथ वापस आए। इसी इंटरव्यू में भारती ने इस बात का जिक्र किया था कि कपिल का शो करके कई उनके साथी घर और बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीद लिए हैं। कितने लोगों का घर उनकी वजह से चल रहा है।