फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अब भले ही दुबई में रहते हैं, लेकिन जब वो भारत में थे तो मुंबई में रहा करते थे और पंजाबी सिंगर मीका सिंह उनके पड़ोसी हुआ करते थे। अब मीका सिंह ने अब केआरके को लेकर बात की और बताया कि जब वो उनके पड़ोस में रहा करते थे तो दोनों में बहुत भाईचारा था। इसके साथ ही बताया कि एक बार कपिल शर्मा, हनी सिंह और विवेक ओबेरॉय को उन्होंने केआरके के साथ मामला शांत करने के लिए घर तक बुलाया था।
हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मीका सिंह ने केआरके के विवादों के बारे में बात की और बताया कि वास्तव में वो बहुत अच्छे इंसान हैं। मीका सिंह ने कहा,”वो मेरे बेटे जैसा है, वो बहुत ही प्यारा इंसान है। वो एक समय में मेरे स्टूडियो के पास रहा करता था। मैं अक्सर उससे मिलता था। कई बार तो मैं बिना बताए उसके घर चाय पीने चला जाता था। मैं उसे भाई बोलता था। उसे पता था कि मैं पागल इंसान हूं, वो मेरा दोस्त बन गया। वो हर हीरो के बारे में बुरी चीजें बोलता था, उनमें से कुछ मेरे पास आते थे और कहते थे ‘इसको समझा यार’, तो मैं उनका बिचौलिया होता था।”
हनी सिंह ने खींचे थे केआरके के बाल
हनी सिंह से जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए मीका सिंह ने कहा, “हनी सिंह को शायद अब याद नहीं होगा लेकिन केआरके ने हनी के बारे में कुछ कहा था। हनी बहुत दुखी था और उसने मुझे कहा, ‘पाजी ये ऐसा-ऐसा बोलता है।’ आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा भी केआरके से परेशान थे। तो मैंने हनी से कहा कि हम उसके पास जाएंगे, हम दुबई गए और बात कर रहे थे, हम ऐसे दिखाया कि हमने शराब पी है। हम उसके साथ बहुत बुरे थे। अगले दिन केआरके ने हमें बताया कि हमने उसके साथ बुरा बर्ताव किया और मैंने उसे कहा कि मुझे कुछ याद नहीं क्योंकि हमने शराब पी रखी थी। हालांकि हमने उसके बाल खींचे थे।”
केआरके को पीटना चाहते थे कपिल शर्मा
मीका ने फिर बताया कि कपिल शर्मा भी केआरके से मिलने दुबई गए थे। “अब हम कपिल पाजी पर आते हैं, ये करीब 2012-2013 की बात है, वो केआरके से बहुत परेशान थे। जब उन्हें पता लगा कि केआरके मेरा पड़ोसी था। कपिल उसे पीटना चाहता था, वो मुझे उस रात केआरके के घर ले जाना चाहता था और उसकी पिटाई करना चाहता था। मैंने उसे बोला ऐसा मत कर, हम सुबह करीब 4-5 बजे गए, वो घर पर नहीं था, उसका स्टाफ बाहर आया और मैंने कहा कपिल बस यही है। तो उसने उसके घर के कांच तोड़ दिए और हंगामा कर दिया।”
बता दें कि केआरके ट्विटर पर अपने ट्वीट और यूट्यूब पर अपने वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं, क्योंकि वो बेबाकी से हर किसी को लेकर अपने दिल की बात कहते हैं। उनका बड़बोलापन कई बार उन्हें विवादों में खड़ा कर चुका है, लेकिन बावजूद इसके वो अपनी बात बोलने का मौका नहीं छोड़ते। इस वक्त वो वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर जमकर ट्वीट कर रहे हैं। इससे जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…