कपिल शर्मा एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने के लिए द कपिल शर्मा शो लेकर आ गए हैं। शनिवार के एपिसोड में इंडियन आइडल 10 के विजेता सलमान अली और फाइनलिस्ट्स ने शिरकत की। सलमान के अलावा कपिल के शो में जज विशाल ददलानी और सिंगर जावेद अली भी शामिल हुए। इस दौरान कपिल शर्मा ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से जुड़ा एक वाकया शेयर किया। कॉमेडियन ने बताया कि वह भी एक बार इंडियन आइडल का ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे।

सिंगिंग रियलिटी शो में अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, ”यहां तक कि मैंने भी इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया है। मुझे लगा कि मैं सीधे सेलिब्रिटी जज के सामने ही गाना गाऊंगा लेकिन वह स्टेज काफी देर के बाद आया। शुरुआत में आपको कुछ अंजान लोगों के सामने परफॉर्म करना पड़ता है। वह लोग चुनाव करते हैं इसके बाद आप जज के सामने गाना गाते हैं।”

शो के दौरान कलाकारों ने आइटम सॉन्ग को क्लासिकल अंदाज में गाकर बताया। जावेद अली ने भी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का जीत जीतने की कोशिश की। इंडियन आइडल 10 विनर सलमान अली ने भी अपनी गायिकी से समां बांधा।

बता दें कि कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन टीआरपी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि शो इस हफ्ते दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। रोहित शेट्टी का पॉपुलर रिएलिटी शो खतरों का खिलाड़ी पहले नंबर (96 लाख इम्प्रेशन) पर बना हुआ है।

दीपिका पादुकोण से कपिल शर्मा तक, साल 2018 में इन 26 सेलेब्स ने की शादियां, 5 रहीं सबसे लोकप्रिय