कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने अपने अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। उनका कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों का पसंदीदा तो है ही, साथ ही टीआरपी में भी हमेशा आगे रहता है। इससे इतर कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो ‘आई एम नॉट डन येट’ में नजर आने वाले हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। खास बात तो यह है कि ट्रेलर ने आते ही धूम मचाकर रख दी है। लेकिन इसमें एक और खास चीज यह है कि कपिल शर्मा की पत्नी, गिन्नी चतरथ जो ज्यादातर मीडिया से दूर रहती हैं, वह भी इसमें कॉमेडी किंग के साथ नजर आईं।
ट्रेलर में नजर आया कि कपिल ने गिन्नी से उनकी शादी को लेकर एक सवाल किया, जिसपर उन्हें ऐसा जवाब मिला कि कॉमेडी किंग की बोलती बंद हो गई। साथ ही आसपास मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए। कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी के बारे में बात करते हुए कहा, “घर बनाने की बात, बहन की शादी की बात तो पापा मुझसे कह गए थे।”
कपिल शर्मा ने इस बारे में आगे कहा, “लेकिन घर किसके साथ बसाना था, वो मुझे मालूम था। वो थी मेरी पत्नी गिन्नी। लेकिन गिन्नी तुमने एक स्कूटर वाले से क्या सोचकर शादी की थी?” उनका जवाब देते हुए गिन्नी ने कहा, “मैंने सोचा कि पैसे वालों से तो सभी प्यार करते हैं, लेकिन इस गरीब का भला ही कर दूं।” बता दें कि एक वक्त ऐसा था, जब कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ के प्यार को ना कहने का फैसला कर लिया था।
‘द मैन मैगजीन’ को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने अपनी और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी साझा की। उन्होंने बताया, “गिन्नी मेरी जूनियर थीं। फिर कुछ दिनों बाद पता चला कि मैडम मुझे पसंद करती हैं, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि जिस कार में तुम कॉलेज आती हो, उसकी कीमत भी मेरे पूरे परिवार की आय जितनी है। ऐसे में हमारा एक साथ होना संभव नहीं है।”
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर साल 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे। हिंदू रीति-रिवाजों से हुए फेरों के बाद उन्होंने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था। गिन्नी और कपिल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम अनायरा शर्मा और त्रिशान शर्मा है।