कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने अंदाज और अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ तो धमाल मचा ही रहे हैं, इसके साथ ही वह जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो ‘आई एम नॉट डन येट’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसका प्रीमियर 28 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस शो में भी कपिल शर्मा लोगों को हंसाते और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से साझा करते हुए दिखाई देंगे। उनके इस शो से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

‘आई एम नॉट डन येट’ से जुड़े एक वीडियो में कपिल शर्मा अपनी और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी साझा करते हुए नजर आए। कपिल शर्मा ने बताया कि गिन्नी उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह शराब के नशे में ही गिन्नी चतरथ को प्रपोज कर बैठे थे। उनकी बातें सुनकर खुद गिन्नी चतरथ भी परेशान रह गई थीं।

कपिल शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “गिन्नी मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस थी। हम थिएटर में साथ में करते थे और मैं इसे खूब सारा काम दिया करता था। गिन्नी मुझे बाद में बताती भी थी कि कितना काम हुआ, उन्होंने क्या-क्या किया, रिहर्सल कितनी हुई। इसी सिलसिले में एक दिन गिन्नी का मेरे पास फोन आया। लेकिन उस दिन मैंने ऑफिसर्स चॉइस पी हुई थी।”

कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से जुड़े मजेदार किस्से को साझा करते हुए कहा, “मैंने तुरंत गिन्नी का फोन उठाया और उससे पूछ बैठा, ‘क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?’ मेरी बातें सुनकर गिन्नी कांप गई थी। वह सोचने लगी थी कि इस आदमी में इतनी हिम्मत कहां से आ गई। लेकिन शुक्र की बात तो यह है कि मैंने उस दिन ताड़ी नहीं पी हुई थी।”

कपिल शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “अगर मैंने ताड़ी पी होती तो मेरा सवाल कुछ और ही होता। मैं गिन्नी से पूछता, “तेरे पापा को ड्राइवर चाहिए?” कपिल शर्मा की इन बातों को सुनकर वहां मौजूद तमाम लोग हंस पड़े। बता दें कि कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने गिन्नी चतरथ के प्यार को ठुकरा दिया था और कहा था, “जिस गाड़ी में तुम आती हो, उसकी कीमत मेरे परिवार की आय जितनी है। ऐसे में हमारा कुछ नहीं हो सकता।”