मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। लंबे समय तक वह विवादों में भी घिरे रहे। दो साल पुराने मामले में कोर्ट ने उन्हें राहत दी है। दो साल पहले कॉमेडियन ने अपने ‘कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में कोर्ट रूम का सीन दिखाया था। इस दौरान जो एक्ट उन्होंने किया था उसी को लेकर वह मुसीबत में फंस गए थे।

बता दें कि कोर्ट रूम वाले एपिसोड में कपिल शर्मा और उनकी टीम ने एक एक्ट किया था। जिसमें कपिल शर्मा खुद वकील बने थे। उन्होंने इस दौरान कई डबल मीनिंग जोक मारे थे और वकील प्ले करते हुए शराब की मांग भी की थी। इसी को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी।

ग्वालियर के मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशन कोर्ट के वकील सुरेश धाकड़ ने कपिल शर्मा और शो के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। जिसमें कोर्ट और वकीलों की छवि को खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कपिल शर्मा को राहत दी है।

बात कपिल शर्मा के शो की करें तो इसका नया सीजन 30 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार शो का नाम The Great Indian Kapil Show होने वाला है। बड़ी बात ये है कि सालों पुराना झगड़ा भूल इस बार सुनील ग्रोवर इस शो का हिस्सा होने वाले हैं।

इसके अलावा चर्चा ये भी है कि आमिर खान भी इस बार शो में नजर आने वाले हैं। पिछले 10 सालों में बॉलीवुड का लगभग हर स्टार इस शो में आया, लेकिन आमिर खान ने कभी शिरकत नहीं की। अब खबर आ रही है कि जो इतने सालों में नहीं हुआ वो अब होने वाला है। आमिर खान इस बार शो में मेहमान बनकर आने वाले हैं। फैंस इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।