फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जल्द आने वाली है। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि कपिल शर्मा शो की टीम ने कश्मीरी पंडितों पर बनी उनकी फिल्म के प्रमोशन से इनकार कर दिया था। जिसके बाद से ट्विटर पर #BoycottKapilSharma ट्रेंड करने लगा था। हालांकि कपिल शर्मा ने कुछ दिनों तक इस मामले में चुप्पी साधे रखी। लेकिन हाल ही में अपने फैन के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने सच्चाई बताई है।

कुंवर एस राठौड़ नाम के एक यूजर ने उनसे पूछा था कि कपिल विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का प्रमोशन करने से क्यों घबरा गए हैं। जिसपर जवाब देते हुए कपिल ने लिखा, ‘ये सच नहीं है राठौड़ साहब आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाकी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको सफाई देने का क्या फायदा। एक अनुभवी सोशल मीडिया यूजर के तरह सुझाव दे रहा हूं-आज के सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी एकतरफा कहानी पर विश्वास न करें।”

कपिल के जवाब पर विवेक अग्निहोत्री की प्रतिक्रिया: कपिल के इस ट्वीट के बाद धवल नाम के एक यूजर ने पूछा, ”सर एक सीधा सवाल है, क्या आप विवेक अग्नीहोत्री को अपने शो पर बुलाएंगे? बस हां और ना इन सभी अफवाहों पर विराम लगा देगा। धन्यवाद।” इस कमेंट पर कपिल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन विवेक अग्नीहोत्री ने लिख दिया,’नहीं।’

अभिषेक त्रिपाठी ने लिखा, ”कपिल भाई पहली बार आपका जवाब झूठा प्रतीत होता है।” विशाल आनंद नाम के यूजर ने लिखा, ”दूसरी तरफ की कहानी सोच नहीं पाए शर्मा जी। वैसे भी इतने गंभीर मुद्दे की फिल्म को एक मस्खरे प्लेटफॉर्म की क्या जरूरत?”

आपको बता दें कि बीते दिनों फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा था कपिल शर्मा की टीम ने उनकी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंकार कर दिया है। उनका आरोप था कि कपिल के शो पर केवल बड़े स्टार्स को ही बुलाया जाता है। क्योंकि उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कॉमर्शियल स्टार्स नहीं हैं, इसलिए उन्हें कपिल के शो पर नहीं बुलाया गया।