कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब कपिल शर्मा की शादी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कपिल और गिन्नी की शादी की रस्मों के अलावा शानदार वेन्यू की भी झलक दिखाई गई है। वीडियो में कपिल शर्मा और गिन्नी जहां शादी की कुछ रस्मों को करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं बैकग्राउंड से यूं ही मिट जाएंगे गाना भी सुनाई पड़ रहा है। कपिल ने अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए इस वीडियो को खुद इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। वीडियो को देखकर कपिल के फैन्स बेहद खुश हैं। वीडियो को 7 घंटे के भीतर 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

कपिल शर्मा और गिन्नी 12-13 दिसंबर को जालंधर में शादी के बंधन में बंधे थे। कपिल ने गिन्नी से पहले हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी फिर आनंद कारज की रस्मों से ब्याह किया था। 14 दिसंबर को कपिल ने अपने रिश्तेदारों और करीबी मित्रों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था। अमृतसर रिसेप्शन पार्टी में कपिल शर्मा महरून कलर की शेरवानी में दिखाई पड़े तो वहीं 24 दिसंबर को इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए भी एक अन्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन मुंबई में किया था।

कपिल ने एक इंटरव्यू में शादी के बारे में बात करते हुए कहा था, ”मैं शादी बेहद सादगी से करना चाहता था, लेकिन गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं। उनका परिवार एक ग्रैंड शादी चाहता था, मैं उनकी भावनाओं को अच्छी तरह से समझता हूं और मेरी मां भी एक शाही शादी चाहती थीं।”

बता दें कि साल 2017 में गिन्नी और कपिल के अफेयर की खबरें सामने आई थीं। कपिल ने गिन्नी के संग पहली बार इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर की थी। दोनों को पहली बार साल 2009 में कॉमेडी शो ‘हंस बलिए’ में एक साथ देखा गया था।

दीपिका पादुकोण से कपिल शर्मा तक, साल 2018 में इन 26 सेलेब्स ने की शादियां, 5 रहीं सबसे लोकप्रिय