Kapil Sharma-Ginni Chatrath Wedding Updates: कपिल शर्मा और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी शादी के पवित्र बंधन में बंधकर एक दूजे के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें मेहमानों से भर-भरकर बधाइयां मिल रही हैं। मेहमानों में टीवी की दुनिया से भारती सिंह, कृष्णा और सुदेश भी कपिल की खुशी में शरीक हैं। वहीं सिंगर रिचा शर्मा भी कपिल की शादी के फंक्शन में अपनी मधुर आवाज में गीत गाती देखी गईं। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल अपनी शादी के सारे फंक्शंस अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल कपिल शर्मा के एक दोस्त जोरा रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे थे कि इस शादी का लाइव प्रसारण Kapil Sharma K9 चैनल पर परफॉर्म किया जाएगा। बताया गया है कि इस शादी हाइलाइट्स इस यूट्यूब चैनल पर दिखाए जाएंगे।
कपिल और गिन्नी की कई तस्वीरें इस दौरान सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। तस्वीरों में गिन्नी मेहंदी लगाते दिखाई दे रही हैं। वहीं कपिल शर्मा अपने यार दोस्तों के साथ मस्ती में गप्पे मारते दिख रहे हैं। कपिल की मॉम के भी डांस करते वीडियोज सामने आए। दरअसल, कपिल ने अपनी शादी की रस्मों की शुरुआत में घर पर माता की चौकी रखवाई थी। ऐसे में चौकी पर रिचा शर्मा गाती दिखी वहीं कपिल की मॉम बेटे की शादी की खुशी में डांस करती नजर आईं। अब आज वह दिन आ गया है जब कपिल गिन्नी से शादी करने जा रहे हैं:-
शादी के जोड़े में कपिल और गिन्नी लोगों के दिल लूट रहे हैं। सबकी नजरें उन्हीं पर जमी हैं। दोनों बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा जयपुर के जाने-माने डिजायनर हिम्मत सिंह के आउटफिट में नजर आएंगे। हिम्मद सिंह ने ही शादी की सभी ड्रेसेज डिजाइन की है। जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा बनारसी किमख्वाब गुलाबी शेरवानी के साथ सिल्क टाई डाई से तैयार सुनहरा गुलाबी साफा पहनकर मंडप में पहुंचेंगे।
खबर है कि कपिल शर्मा के दोस्तों ने इस शादी को लाइव दिखाने का इंतजाम किया है। कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा के दोस्तों ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर खुद कहा था कि वो 12 दिसंबर को होने वाली इस शादी का लाइव करेंगे।
यह भी जानकारी मिली है कि कपिल की शादी में वेज और नॉन वेज दोनों के डिशेज होंगी। शादी में पंजाबी फूड के अलावा 100 से ज्यादा व्यंजन भी परोसे जाएंगे।
कपिल शर्मा की आज शादी हो रही है। जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को रिसेप्शन होगा जिसमें परिवार के करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे। दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर तक होगा जिसमे मनोरंजन जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।
प्री-वेडिंग फंक्शन पर इस अंदाज में नजर आईं कपिल की गिन्नी
कपिल की संगीत सेरेमनी का एक वीडियो और सामने आया है जिसमें भारती सिंह बोलियां बोलती दिखाई दे रही हैं। साथ में सुदेश भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
कपिल शर्मा की शादी की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। देखें कपिल की दुल्हन गिन्नी की ये तस्वीर
कपिल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ आज सात फेरे लेंगे। ऐसे में कपिल की शादी की रस्में, मेहंदी-संगीत का धूमधाम से आयोजन किया गया।
सिंगर रिचा शर्मा और लखविंदर वदाली भी कपिल की सेरेमनी में परफॉर्म करने पहुंचे। इस दौरान इन सिंगर्स ने न सिर्फ मधुर गीत और भजन गाए बल्कि कपिल की मॉम को डांस भी करवाया।
कपिल की शादी की रस्में, मेहंदी-संगीत का धूमधाम से आयोजन किया गया। वहीं कपिल और उनके घरवालों ने इस शुभ अवसर पर माता की चौकी भी कराई।
यू-ट्यूब पर इन वीडियोज को शेयर करते हुए कहा गया है, 'आप सभी को शादी में आना है, कपिल की शादी है।'
शादी में वेज और नॉन वेज दोनों तरह का इंतजाम है। स्नैक्स से लेकर मेन कोर्स तक कुल 150 से ज्यादा खाने के आइटम शामिल हैं। अलग-अलग स्टॉल पर मुगलई खाना, पंजाबी फूड, कश्मीरी, अवध का खाना, इटैलियन, चाइनीज आदि का प्रबंध किया गया है।
कपिल की शादी में गुरदास मान अपने गानों से महफिल सजाएंगे। लाइव कुकिंग व इंटरेक्टिव कुकिंग के तहत मेहमानों के साथ बात करते-करते शेफ लाइव खाना तैयार करेंगे।
अभी तक कपिल की शादी के सारे फंक्शन्स अमृतसर में हो रहे थे। वहीं अब बारात जालंधर के लिए रवाना हो चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि गिन्नी के घर पर कपिल की बारात शाम करीब 4 बजे तक पहुंचेगी।
कपिल शर्मा के शो में कॉमेडी कर चुके चंदन भी बता रहे हैं कि पूरा देश कपिल शर्मा की शादी कैसे और कहां देख सकता है...
कपिल शर्मा की शादी के लाइव टेलीकास्ट का कुछ इस तरह से हो रहा है प्रचार..
असल में कपिल शर्मा के फ्रेंड जोरा रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया। इस वीडियो में जिक्र किया जा रहा है कि इस शादी का लाइव प्रसारण Kapil Sharma K9 चैनल पर परफॉर्म किया जाएगा। ऐसे में शादी के हाइलाइट्स ही चैनल पर दिखाए जाएंगे।
कपिल के चाहने वाले दुनिया भर में हैं। ऐसे में वह भी कपिल की शादी के साक्षी बनना चाहते हैं ऐसे में खबर थी कि कपिल अपनी शादी के सारे फंक्शंस अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव फैन्स को दिखाएंगे। यह शादी Kapil Sharma K9 चैनल पर प्रसारित की जाएंगी।
कपिल की शादी में हाजिरी देने कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ पहुंची हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक भी कपिल की शादी के लिए जालंधर पहुंचे हैं। इसके अलावा कपिल के पुराने दोस्त कॉमेडियन सुदेश भी कपिल की शादी में आए हैं।
कपिल की शादी जालंधर में हो रही है। ऐसे में कपिल के टीवी सेलेब फ्रेंड्स भी उनकी शादी अटेंड करने जालंधर पहुंच चुके हैं।
कपिल शर्मा और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड गिन्नी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में खबर है कि शाम को 4 बजे के करीब कपिल गिन्नी के पास बारात लेकर जाएंगे