Kapil Sharma-Ginni Chatrath Wedding: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के संग सात फेरे लिए। कपल ने परिवारजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की। शादी के बाद कपिल ने अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए गिन्नी के संग शादी की तस्वीर को साझा किया था। अब सोशल मीडिया पर कपिल के फैन्स शादी की इनसाइड तस्वीरों और वीडियोज को शेयर कर रहे हैं। इन सब के बीच में कपिल की शादी के एक वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है जिसमें बैंड वाले ये शाम मस्तानी धुन पर समा बांध दिया है।

कपिल और गिन्नी को फैन्स और टीवी जगत के सितारे बधाई संदेश भी भेज रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस हिना खान और गुरू रंधावा जैसे तमाम सितारों ने इंस्टाग्राम पर कपिल और गिन्नी के लिए बधाई संदेश लिखा है। हिना खान ने लिखा- आप दोनों को ढ़ेर सारा प्यार। नई यात्रा के लिए ढे़र सारी बधाई और शुभकामनाएं। वहीं कपिल की शादी में सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया तमाम जाने-माने टीवी के चेहरों ने शिरकत की।

https://www.instagram.com/p/BrTBeHkA4fd/?utm_source=ig_embed

शादी के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा था, ”हम शादी को बेहद सादगी से करना चाहते थे। लेकिन गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी है। जिसके चलते उसके परिवार वाले शाही शादी चाहते थे। मैं उनकी भावनाओं को अच्छी तरह से समझता हूं। मेरी मां भी एक ग्रैंड शादी ही चाहती थीं।” शादी के बाद अब कपिल शर्मा अपने रिश्तेदारों के लिए 14 दिसंबर को अपने होमटाउन अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। वहीं 24 दिसंबर को इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने की बात कही जा रही है।

https://www.instagram.com/p/BrS-MtpAUUO/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

kapil sharma, kapil sharma wedding, kapil sharma Ginni Chatrath, kapil sharma Ginni Chatrath wedding date, kapil sharma wedding news, kapil sharma wedding pics, kapil sharma Ginni Chatrath wedding pics, kapil sharma Ginni Chatrath marriage date, kapil sharma wedding photos, kapil sharma marriage, kapil sharma marriage pics, kapil sharma marriage images, kapil sharma wedding dress, kapil sharma guest list, kapil sharma age
12 दिसंबर 2018: जब एक ही दिन ईशा अंबानी और कपिल शर्मा के अलावा इन स्टार्स ने भी लिए सात फेरे