The Kapil Sharma Show: सोनी टीवी पर वीकेंड में प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो काफी हिट कॉमेडी शो है। इस शो पर आने वाले मेहमान अपने से जुड़े काफी किस्से शेयर करते हैं जो आम लोगों को नहीं पता होता है। वहीं कपिल भी इस शो पर आने वाले मेहमानों को लेकर काफी रिसर्च करते हैं। लेकिन हाल ही में शो पर बतौर मेहमान आए अमित कुमार के बारे में कपिल को कुछ ऐसा पता चला कि वह हैरान हो गए।
दरअसल शो पर इस बार लीजेंड्री सिंगर किशोर कुमार की फैमिली आई हुई थी। किशोर के दोनों बेटे अमित कुमार और सुमित कुमार के साथ पत्नी लीना चंदावरकर के साथ कपिल ने ढेर सारी बातें की। इस दौरान अमित कुमार ने अपने और पिता से जुड़े कई किस्से शेयर किए। अमित कुमार ने कपिल के कहने पर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कह दो कि तुम हो मेरी वरना’ सॉन्ग सुनाया। इस गाने को सुनकर कपिल ने अमित कुमार को गले लगा लिया और कहा, ये मेरा पसंदीदा गानों में से एक हैं। लेकिन अमित कुमार ने जब यह बताई कि ये दोनों गाने मैंने गाए हैं तो कपिल चौंक से गए। कपिल शो पर कन्फेस करते हैं कि ‘उन्हें अबतक नहीं पता था कि ये गाना अमित कुमार ने गाया है। वो जानते थे कि इसे किशोर कुमार ने ही गाया है।’
अमित कुमार ने इसके बाद और कई सारी यादों को साझा किया। अमित कुमार ने ‘कह दो कि तुम हो’ गाने को लेकर एक रोचक बात बताई। अमित ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘इस गाने के कंपोजर लक्ष्मीकांत ने गाना रिलीज होने से पहले ही इसके हिट होने की बात कह दी थी।’ कुमार ने यह भी बताया कि ‘एस.डी. बर्मन के साथ काम करने की हमेशा से उनकी इच्छा रही थी लेकिन ऐसा हो ना सका। हालांकि उन्हें इस बात की खुशी है कि कलकत्ता में उनके एक शो को देखन एस.डी. बर्मन आए थे। और भीड़ में से ही उनके उपर माला फेंका था।’