आरती सक्सेना
फिल्मों और टीवी दोनों माध्यमों में सुनील ग्रोवर ने अपना अलग मकाम बना लिया है। ‘कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी की भूमिका ने ग्रोवर को लोकप्रिय बना दिया था। सुनील इन दिनों स्टार भारत चैनल के शो ‘गैंग्ज ऑफ फिल्मिस्तान’ को लेकर चर्चा में हैं। सुनील ने अपने कैरियर, कपिल शर्मा के साथ अपने रिश्तों और ‘गैंग्ज ऑफ फिल्मिस्तान’ को लेकर खुलकर बातचीत की। इसी के प्रमुख अंश।
सवाल : स्टार भारत के नए शो ‘गैंग्ज ऑफ फिल्मिस्तान’ से एक बार फिर धमाल करने जा रहे हैं। इसके बारे में कुछ बताएंगे?
’मैं जल्दी ही स्टार भारत पर इस शो के जरिए दर्शकों के सामने रहूंगा। वह भी एक दिन नहीं बल्कि पूरे हफ्ते भर। इस शो को लेकर मैं यही कहूंगा कि मैं अपनी स्टाइल में बॉलीवुड को लेकर आ रहा हूं। यह शो बॉलीवुड के साथ जीता है, बॉलीवुड के साथ सांस लेता है। यह घंटे भर का शो होगा, जो हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक दिखाया जाएगा।
सवाल : आप इस शो में किस रूप में नजर आने वाले हैं?
’अपने किरदार के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकूंगा। इतना जरूर कहूंगा कि मैं इसमें डॉन बना हूं, जिसे 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढ रही होती है लेकिन वो बॉलीवुड के ख्यालों में गुम है। मैं इसमे एक अलग स्टाइल में नजर आने वाला हूं। मेरे साथ इस शो में शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले, सिध्दार्थ सागर और परितोष त्रिपाठी हैं।
सवाल : पूर्णबंदी के बाद आपका ये पहला शो है। क्या शूटिंग का अनुभव अलग था?
’मुझे अभिनय से बेहद प्यार है। बिना काम घर बैठना तकलीफदेह था। जब मैं काफी दिनों बाद स्टार भारत के इस शो की शूटिंग के लिए कैमरे के सामने पहुंचा तो खुशी से मेरी आंखें भर आईं थीं।
सवाल : हमने सुना है कि पूर्णबंदी के चलते हुए भारी नुकसान के कारण आप लोगों के पारिश्रमिक में भी कटौती की गई है?
’स्टार भारत पेमेंट को लेकर हमेशा दिलदार रहा है। जहां तक कटौती की बात है तो इसे कटौती नहीं कहेंगे। इसे ‘एडजस्टमेंट’ कहते हैं जिसे बुरे समय में हर किसी को करना चाहिए। जहां तक मेरा सवाल है तो मैं इस शो की सारी कमाई महामारी से प्रभावित लोगों को देने वाला हूं।
सवाल : आपने महिलाओं के किरदार काफी निभाए हैं। इसकी शुरुआत कैसे हुई?
’जब मैं स्कूल में था तब मैंने स्कूल के एक नाटक में बूढ़ी महिला का किरदार निभाया था। उसे देखकर सब लोग बहुत हंसे थे। तब लगा कि मैं महिलाओं के किरदार अच्छी तरह निभा सकता हूं। उसके बाद मैंने मोनो एक्टिंग की तो लोगो ने उसे भी बहुत सराहा। इसके बाद ही मुझे एहसास हुआ कि मैं अच्छी एक्टिंग कर सकता हूं।
सवाल : ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में आपको गुत्थी और रिंकू देवी के किरदार में काफी पसंद किया गया। निजी तौर पर आप इससे खुश रहते हैं?
’मैं जब कोई किरदार करता हूं तो वो मेरे लिए सिर्फ एक किरदार होता है। मैं यह सोच कर कोई किरदार नहीं करता कि वह औरत है या मर्द। मुझे हर वह किरदार अच्छा लगता है, जिसमे मुझे अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका मिलता है।
सवाल : आप दुनिया में सबको हंसाते हैं। क्या यह काम आपको मुश्किल लगता है?
’अपनी पत्नी को हंसाना सबसे ज्यादा मुश्किल है। वहां जाकर सारा हुनर और ह्यूमर फेल हो जाता है। मैं पत्नी को हंसाने में नाकामयाब रहता हूं। वैसे वो बहत हसंमुख हैं लेकिन अगर मुझसे किसी बात पर नाराज है तो उसको हंसाना नामुमकिन है।
सवाल : टीवी और सिनेमा दोनों माध्यमों में आपने काम किया। किसमें काम करके ज्यादा अच्छा लगता है?
ये दोनों ही क्षेत्र काफी अलग हैं। फिल्मों में थोड़ा करके ज्यादा पा सकते हैं और टीवी पर एक घंटे में हमें काफी कुछ देना होता है, मतलब मेहनत ज्यादा लगती है। जैसे मैं ‘भारत’ फिल्म कर रहा हूं सलमान साहब के साथ। वहां एक शॉट के बाद लंबा ब्रेक होता है। काफी समय मिलता है अपने काम के लिए। जबकि टीवी पर एक-डेढ़ घंटे में सब कुछ करना होता है। टीवी पर जब काम करते हैं तो सम्मान ज्यादा मिलता है। अपने लोग मिलते हैं तो मजा आता है।
सवाल : कपिल शर्मा के साथ आपने काफी काम किया है लेकिन आप उनसे मतभेद के तहत अलग भी हुए। सुना है आप दोनों साथ में किसी वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। तो क्या आपके रिश्ते ठीक हो गए?
’हां, अब काफी कुछ बदल गया है। हम दोनों ही अपनी अपनी राह पर चल निकले हैं । लेकिन हम किसी वेब सीरीज में काम कर रहे हैं, इसमें सचाई नहीं है।

