कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) से दोस्ती उस वक्त से है जब वे कॉलेज में पढ़ा करते थे और छोटे मोटे प्ले किया करते थे। कपिल शर्मा एक साधारण से लड़के थे लेकिन एक्टिंग को दिल लगा कर किया करते थे। और इसी एक्टिंग ने एक दिन उनकी लाइफ पार्टनर से मिला दिया। गिन्नी से मुलाकात और उनसे शादी के दिलचस्प किस्से खुद कपिल शर्मा ने TOI को दिए इंटरव्यू में शेयर किए थे।
कपिल शर्मा ने बताया था कि साल 2005 में गिन्नी चतरथ से पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी। कपिल शर्मा एपीजे कॉलेज के छात्र थे और गिन्नी एचएमवी कॉलेज की छात्रा थीं। कपिल गिन्नी के कॉलेज एक प्ले के लिए ऑडिशन लेने गए थे। कपिल के मुताबिक उस पढ़ाई के दौरान ही जेब खर्च के लिए प्ले डायरेक्ट किया करते थे। खैर, उस ऑडिशन में गिन्नी भी आई हुई थीं। गिन्नी की उम्र 19 की थी तो कपिल 24 साल के थे। उस ऑडिशन में कपिल गिन्नी से काफी इंप्रेस हुए थे। और बाकी लड़कियों के ऑडिशन लेने की जिम्मेदारी गिन्नी को दे दी।
प्ले के रिहर्सल के दौरान गिन्नी कपिल के लिए खाने ले आतींं और ये सिलसिला चलता रहा। कपिल शर्मा ने बताया तब उन्हें लगता था कि गिन्नी सम्मान के तौर पर लंच ले आया करती थीं लेकिन गिन्नी को कपिल से प्यार हो गया था इसलिए वह ऐसा करती थीं। कपिल को ये बात तब पता चली जब एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी मुझे उन्हें पसंद करती हैं। कपिल इसे कंफर्म करने के लिए गिन्नी के पास गए और पूछा-तू मुझे पसंद तो नहीं करती? गिन्नी ने जवाब दिया नहीं। लेकिन कुछ ही दिनों बाद कॉलेज के एक फेस्ट में कपिल ने गिन्नी की मुलाकात अपनी मां से ये कहते हुए कराई कि ये साथ ही पढ़ती है।
बता दें इसके बाद कपिल शर्मा लॉफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने मुंबई चले आए लेकिन रिजेक्ट हो गए। उनका मूड इससे इतना खराब हुआ कि वह गिन्नी को कॉल कर कह दिया कि वह कभी उन्हें कॉल ना करे। और गिन्नी से रिश्ता खत्म कर दिया। कपिल ने बताया कि मुझे लगा था कि हमारा कोई फ्यूचर नहीं है । वो फाइनेंशियली मुझसे ज्यादा अच्छे घर से थी और हमारी कास्ट भी अलग थी। और स्टेटस भी। हालांकि कपिल दूसरी बार के ऑडिशन में सेलेक्ट हो गए तब गिन्नी ने उन्हें कॉल कर बधाई दी।
कपिल जब टीवी पर दिखने लगे और थोड़ा बहुत नाम हो गया तो उनकी मां ने शादी का प्रपोजल लेकर गिन्नी के पापा के पास गई लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद कपिल मुंबई में अपना करियर बनाने में व्यस्त हो गए। कपिल को कामयाबी ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा शो’ से मिली। इसके बाद साल 2016 में फिर कपिल ने गिन्नी को शादी के लिए प्रोपोज किया। उस वक्त कपिल की जिंदगी में काफी कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। हालांकि साल 2018 में दोनों ने एक दूसरे का दामन थाम लिया। आज दोनों की एक बेटी भी है।