The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा का फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दो सीजन हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन भी शुरू हो गया है। तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में ही लोगों को काफी चीजें देखने को मिली। इसके गेस्ट सलमान खान थे, जिन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। वहीं, एक बार फिर कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई, जिसे देख कर कोई खुश हो गया।

जहां, नवजोत की वापसी को नए सीजन के पहले एपिसोड में खूब वाहवाही मिली, वहीं दूसरे एपिसोड में उनकी सीट खाली नजर आई। बता दें कि कपिल के शो में अब ‘मेट्रो इन दिनों’ की कास्ट नजर आई। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू की खाली सीट देख कर हर कोई हैरान था। दरअसल, अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें उनकी वैनिटी वैन में बंद कर दिया था। इसके बाद इसे लेकर शो में काफी मस्ती की गई।

‘इन चक्करों से दूर रहें’, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम संग बेटी पलक के डेटिंग रूमर्स पर बोले राजा चौधरी, कहा- रिलेशनशिप के लिए…

कपिल ने अर्चना से पूछे सवाल

एपिसोड की शुरुआत में कपिल ने अर्चना से पूछा, “सिद्धू जी किधर हैं? जिस पर, एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि मुझे क्या पता।” फिर कैमरा पूर्व क्रिकेटर पर जाता है, जो अपनी वैनिटी वैन में बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे है, क्योंकि दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया। फिर सिद्धू ने दरवाजे पर दस्तक देते हुए शिकायत की, “मैंने 2-3 बार दस्तक दी है, कोई भी इसे नहीं खोल रहा है। ओए, हेलो! किसने दरवाजा बंद किया? क्या कोई बाहर है?”

कपिल ने अर्चना पूरन सिंह को ठहराया जिम्मेदार

कपिल शर्मा ने फिर अर्चना पूरन सिंह से पूछा, “गायब तो नहीं कर दिया उनको? इस पर अर्चना ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेटफ्लिक्स का कोई कप है, जो मैं गायब कर दूंगी? फिर कपिल ने जवाब दिया कि मतलब कप, प्लेट उठा लेती हो? इस पर, उन्होंने मजाक में कहा कि यह एक पुरानी आदत है- इसे छोड़ दें।” इसके बाद कपिल ने सिद्धू का नंबर डायल करना शुरू किया, ताकि पता चल सके कि वह कहां है, लेकिन उनका फोन अर्चना के पास था। ऐसे में उन्होंने फोन काट दिया।

इसके बाद अर्चना ने कहा कि मैंने तुमसे कहा था कि वह तुम्हारा कॉल नहीं उठाएंगे। वह कुछ और कमेंट्री का काम ले लेंगे- तुम बस अपने शो की चिंता करो।” कपिल ने इस पर हंसते हुए कहा कि सिद्धू जी भी ना, एक दिन में दो-दो काम पकड़ लेते हैं। लास्ट में कपिल मजाक करते हुए कहते हैं कि इनसे अच्छा कौन जानता है कि कुर्सी कैसे हड़पते हैं? कुर्सी पड़ी भी हुई है, बंदा हड़प गई।

‘क्या शादी उसकी मर्जी से हुई थी’, सोनम रघुवंशी केस पर जावेद अख्तर ने किया रिएक्ट, बोले- बड़ा बेशर्म है समाज…