‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में ‘मेट्रो इन दिनों’ के कलाकार शामिल हुए, जिन्होंने कपिल शर्मा के चुटकुलों पर खूब ठहाके लगाए। अब, कॉमेडियन ने शो का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है, जो बिहाइंड द सीन क्लिप है। इसमें एक्टर्स और कपिल शर्मा एजुकेशन के बारे में चर्चा करते हुए देखा गया।

क्लिप के एक हिस्से में कपिल, सारा अली खान से पूछते हैं कि ऐक्टर बनने से पहले वो क्या कर रही थीं। इस पर सारा कहती हैं, “मैं पढ़ाई कर रही थी। मैंने इतिहास, राजनीति विज्ञान पढ़ा है… मैंने बहुत पढ़ाई की है।” इस बीच, फातिमा सना शेख ने सारा की तारीफ करते हुए कहा, “वो बहुत पढ़ी-लिखी हैं।” हालांकि, अपने बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने 12वीं में फेल होने के बाद 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी। मैं क्लास में फेल हो जाती थी। मुझे 12वीं में 55 प्रतिशत नंबर मिले थे।”

अनुपम ने तुरंत ही अपनी बात कहते हुए कहा कि उन्हें 12वीं में 38 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि कपिल ने बताया कि उन्हें 44 प्रतिशत अंक मिले हैं। अनुपम ने भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसके बावजूद हम यहां मंच पर बैठे हैं।”

कपिल ने सारा अली खान पर मजाक करने का मौका नहीं छोड़ा, जो अक्सर पहाड़ों में छुट्टियां मनाती या धार्मिक यात्राओं पर जाती देखी जाती हैं। कपिल ने पूछा कि क्या सारा भी भगवान से बॉयफ्रेंड मांगने के लिए ऐसा करती हैं। उन्होंने कहा, “उसे पहाड़ इतने पसंद हैं कि शूटिंग से छुट्टी मिलते ही वो पहाड़ पर पहुंच जाती हैं। वो सिर्फ मेरे शो के लिए नीचे आई हैं। क्या तुम बॉयफ्रेंड मांगने पहाड़ों पर जाती हो?” सारा ने जवाब दिया, “अगर ऐसा होता तो मेरे लिए लड़कों की लाइन लग जाती।”

बातचीत के दौरान कपिल ने अनुराग की टांग खींचते हुए कहा कि वो शूटिंग से कुछ मिनट पहले ही अपने कलाकारों को डायलॉग देते हैं। कपिल ने मजाक में कहा, “क्या आपका प्रिंटर काम नहीं कर रहा है?” आदित्य रॉय कपूर ने फिर शेयर किया, “एक अभिनेता के तौर पर उनके सेट पर आप पर कोई दबाव नहीं होता क्योंकि आपको पता नहीं होता कि आप क्या कर रहे हैं। अगर आप खराब काम करते हैं, तो ये उनकी गलती है।”