कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपने जोक्स की वजह से मुसीबत में फंस गए हैं। 28 मार्च को ऑनएयर हुए द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में कपिल ने चित्रगुप्त को लेकर मजाक बनाया था। कपिल का ये
मजाक उनपर भारी पड़ा और खबरें आने लगीं कि कायस्थ समाज कपिल से नाराज है जिसके चलते उसने कपिल शर्मा के शो का बायकाट करने का मन बना लिया है। साथ ही कपिल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई।
मामले को तूल पकड़ता देख कपिल शर्मा ने कायस्थ समाज से माफी मांगते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय कायस्थ समाज, सुना है कि 28 मार्च 2020 को प्रसारति हुए द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। तो मैं अपने और अपनी पूरी टीम की तरफ से आप सब से माफी मांगता हूं। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। आप सभी खुश रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें। ईश्वर से यही कामना करता हूं।’
प्यारे कायस्थ समाज के लिए @kayasthasabha @SubodhKantSahai pic.twitter.com/sord7gTxba
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) May 21, 2020
कपिल ने अपने इस पोस्ट में कायस्थ सभा और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सुबोध कांत सहाय को भी टैग किया है। ऐसा पहली बार नही है कि कपिल का मजाक उनपर भारी पड़ा हो इससे पहले भी कई बार कपिल शर्मा को नौकरों, महिलाओं और पड़ोसियों के ऊपर मजाक बनाने के चलते लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल द कपिल शर्मा शो की शूटिंग नहीं हो रही है। कपिल घर में अपनी पत्नी और बेटी संग वक्त बिता रहे हैं। इन दिनों कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव के
जरिए कनेक्ट होते रहते हैं। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम लाइव पर एक फैन का जवाब देते हुए कहा था कि लॉकडाउन खुलने के बाद वे सबसे पहले अपनी मां से मिलने पंजाब जाएंगे।