नेटफ्लिक्स के शो The Great Indian Kapil Show का अपकमिंग एपिसोड बहुत धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस बार कपिल शर्मा के शो में चार मशहूर क्रिकेटर मेहमान बनकर आ रहे हैं – गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ियों की स्टाइलिश एंट्री होती है।
कपिल गौतम गंभीर से मजाक करते हुए पूछते हैं, “कोच सर, आज लड़कों को मस्ती करने देंगे?”
इस पर गंभीर मुस्कराते हुए जवाब देते हैं – “मुझे इनसे परमिशन लेनी पड़ती है।”
इस मजेदार जवाब से सभी हंसने लगते हैं। फिर कपिल शर्मा कहते हैं आज गौतम गंभीर का नया रूप देखने को मिल रहा है।

बातचीत के दौरान कपिल गंभीर की सीरियस इमेज पर भी चुटकी लेते हैं।

कपिल पूछते हैं– “क्या गौतम भाई ड्रेसिंग रूम में भी ऐसे ही सख्त रहते हैं?”
पंत कहते हैं- “मैच कैसा चल रहा है, उस पर निर्भर करता है।”
गंभीर भी चुटकी लेते हुए कहते हैं- “जैसे शो कैसा चल रहा है, उस पर भी सब निर्भर करता है।”
इस पर कपिल मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं- “सब मेरे ऊपर ही डाल दो।”

‘पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मेरी शादी खराब कर दी’, पहली पत्नी रीना को याद कर इमोशनल हुए आमिर खान

मस्ती यहीं नहीं रुकती है, आगे कपिल पूछते हैं- “इसमें सबसे बड़ी देवरानी कौन है जो झगड़े करवाती है?”
अभिषेक शर्मा तुरंत पंत की ओर इशारा करते हैं, जिस पर पंत हँसते हुए कहते हैं– “मुझसे ही सारे गलत काम करवाते हैं!”
कपिल आगे पूछते हैं- “सबसे बड़ा जीजा कौन है जो सबसे ज्यादा शिकायत करता है?”
पंत तुरंत जवाब देते हैं– “मोहम्मद शमी!”
गंभीर भी हँसते हुए जोड़ते हैं– “जीजा तो दो साल से घर नहीं आया है।”

फिर आते हैं कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर, जो अपने फनी किरदारों में धमाल मचाते हैं। कृष्णा, चहल की बोल्ड इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मजे लेते हैं और पंत के IPL में सबसे ज्यादा पैसे लेने पर भी चुटकी लेते हुए कहते हैं, “ये सबसे महंगा खिलाड़ी है, लेकिन जेब में कुछ नहीं है!”
कपिल कहते हैं– “क्या 27 करोड़ जेब में लेकर चलेंगे?”
तब पंत मजाक में कपिल की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं– “इतना तो ये महीने में कमा लेते हैं। कोई दिक्कत नहीं है।”
कपिल हँसते हैं लेकिन इस बात का खंडन नहीं करते।

शेफाली जरीवाला की प्रार्थना सभा में फूट-फूटकर रोए पापा, संभालते दिखे पराग त्यागी | LIVE

मस्ती यहीं खत्म नहीं होती। सुनील ग्रोवर, ‘सिद्धू पाजी’ के किरदार में आते हैं और चहल को RCB की ऐतिहासिक जीत मिस करने के लिए चिढ़ाते हैं, क्योंकि उन्होंने टीम बदल ली थी।

प्रोमो के अंत में दिखाते हैं कि पंत कपिल से पूछते हैं– “कभी किसी और ने आपसे बेहतर कॉमेडी की तो?”
इस पर कपिल हँसते हुए जवाब देते हैं– “उसका मैं काट (एडिट कर) देता हूं!”

यहां देखें मजेदार प्रोमो

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा का ये एपिसोड आप इस शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।