कहा जाता है कि सेलिब्रिटीज की जिंदगी ऐशो आराम की होती है, वो जहां जाते हैं लोग उन्हें पहचानते हैं और उनके लिए दीवाने हुए घूमते हैं। लेकिन कैलिफोर्निया इसके कुछ वपरीत हुआ,जब अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट के नाम से मशहूर रैपर को बिना बुलाए शूज कंपनी के दफ्तर पहुंचने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ये वाक्या 26 अक्टूबर का है, जिसके बाद एडिडास (Adidas) कंपनी ने भी आर्टिस्ट के साथ अपनी पार्टनरशिप को खत्म कर दिया।

बता दें कि रैपर को पहले कान्ये वेस्ट के नाम से जाना जाता था,लेकिन काफी समय पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘ये’ रख दिया। एडिडास कंपनी का कहना है कि ‘ये’ लॉस एंजिल्स के दक्षिण-पश्चिम मैनहट्टन बीच में स्केचर्स कॉर्पोरेट मुख्यालय में “अघोषित और बिना आमंत्रण के” पहुंचे थे। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि रैपर वहां बिना परमिशन के शूट कर रहे थे। जिसके बाद स्केचर्स के दो अधिकारियों ने बातचीत करके उन्हें और उनकी पार्टी को बिल्डिंग से बाहर निकाला।

स्केचर्स का अब वेस्ट के साथ काम करने का कोई इरादा नहीं है। दरअसल इन दिनों वेस्ट यहूदियों पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर भी चर्चा में हैं। इसपर पर स्केचर्स कंपनी की ओर से कहा गया कि हम वेस्ट की हालिया विभाजनकारी टिप्पणियों की निंदा करते हैं और यहूदी विरोधी या किसी अन्य प्रकार के अभद्र भाषा को सपोर्ट नहीं करते हैं।

बता दें कि वेस्ट को इन दिनों फाइनेंशियल तौर पर भी बड़ा झटका लगा है। एडिडास के साथ उनकी 250 यूरो की पार्टनरशिप खत्म होने के साथ ही उन्हें अरबपति की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि वेस्ट को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इस महीने की शुरुआत में कान्ये के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी रोक लगा दी गई थी, इसी के साथ उनका सारा कंटेंट भी डिलीट कर दिया गया था।

वेस्ट का कॉन्ट्रोवर्सी के साथ पुराना नाता है। वेस्ट किम कार्दशियन के पूर्व पति हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें एक्स वाइफ किम कार्दशियन और उनके पूर्व प्रेमी पीट डेविडसन को प्रताड़ित करने के लिए भी भला बुरा कह चुके हैं।