कंतारा चैप्टर 1 की चर्चा इन दिनों खूब चल रही है। ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के साथ ही, इस फिल्म की कहानी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। कन्नड़ फिल्म उद्योग से आई यह पौराणिक महाकाव्य कथा आधारित फिल्म ने वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है। बडे़ पर्दे पर फिल्म को देखने के बाद भी लोग इसे ओटीटी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करने के बाद अब मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस फिल्म को पसंद करने वाले लोगों के बीच काफी समय से कांतारा चैप्टर 1 की ओटीटी रिलीज पर चर्चा चल रही है। फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से लोगों ने इसकी ओटीटी रिलीज पर अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। खैर, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खुद मूवी की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए आधिकारिक घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं कि इस चर्चित फिल्म को कब और किस प्लेटफॉर्म पर आप देख पाएंगे।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी कांतारा चैप्टर 1
अगर आपने सिनेमाघरों में कांतारा चैप्टर 1 का जादुई अनुभव मिस कर दिया है, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। दरअसल, अब आप मूवी को घर बैठे ओटीटी पर अपनी स्क्रीन पर देख पाएंगे। ऋषभ शेट्टी की निर्देशित कांतारा चैप्टर 1 के बारे में बता दें कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उतारा जाएगा। भारत मे स्ट्रीम होने के लिए फिल्म पूरी तरह से तैयार है। प्राइम वीडियो ने मूवी के 19 सेकंड के प्रोमो के साथ ओटीटी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 को अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 अक्टूबर को उतारा जाएगा। अमेजन प्राइम वीडियो ने कैप्शन में लिखा था, ‘कांतारा के शानदार रोमांच को देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं, क्योंकि यह मूवी 31 अक्टूबर से ओटीटी पर दस्तक दे रही है।’
कांतारा चैप्टर 1 की कमाई के बारे में बात करें, तो करीब 25 दिनों में फिल्म ने दुनिया में 780 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 667 करोड़ रुपये की कमाई की। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितने करोड़ तक पहुंच पाता है।
