ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है। मगर मेकर्स ने इसे शूट करते वक्त एक भूल कर दी है जो ध्यान से देखने वालों की नजर में आ गई है। अब सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है। वो ये की फिल्म के मशहूर गाने ‘ब्रह्मकलश’ में एक सीन में प्लास्टिक की बोतल नजर आ गई है और उसका स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

‘कंतारा चैप्टर 1’ को दर्शकों और आलोचकों से काफी तारीफ मिली है, खासकर इसकी कहानी और शानदार अभिनय के लिए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और प्राचीन परंपराओं और योद्धा भावना के अपने प्रामाणिक चित्रण के लिए प्रशंसा बटोरी है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं। मगर अब एक गलती को लेकर इसकी चर्चा और भी तेज हो गई है।

दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इस गलती के स्क्रीनशॉट पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं और इसे ऐतिहासिक नाटक में एक बड़ी चूक करार दिया है। ब्रह्मकलश के इस सीन ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान आकर्षित किया और कई यूजर्स ने इसकी तुलना ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ वाली घटना से की, जहां एक आम सी दावत के सीन में अनजाने में एक स्टारबक्स कॉफी कप देखा गया था।

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को डेडिकेट किया फिल्मफेयर अवॉर्ड, बोले- उनके बिना…

हालांकि ऋषभ शेट्टी और फिल्म की टीम ने अभी तक इस वायरल घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस गलती को लेकर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे एक मामूली चूक बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस बात पर निराशा जताई है कि फिल्म में बारीकियों पर ध्यान दिया  जाना चाहिए था। एक यूज़र ने लिखा, “क्या लोगों ने उस प्राचीन काल में ही पानी के बोतलों की खोज की थी?” एक और ने पोस्ट किया, “मुझे अभी पता चला कि कदंबों ने सबसे पहले प्लास्टिक के पानी के डिब्बों का इस्तेमाल किया था।”  

यह भी पढ़ें: ‘पत्नी को उठाकर ले जाते थे’, CJI से बदसलूकी करने वाले वकील के बयान पर नेहा सिंह राठौर बोलीं- तब इनसे जूता नहीं मारा गया…

कुछ कमियों के बावजूद दर्शकों के बीच ये फिल्म हिट साबित हुई है। फिल्म की सफलता के लिए ईश्वर का धन्यवाद करने के लिए, ऋषभ अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए उत्सुक हैं। वह फिल्म की निरंतर सफलता के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद चाहते हैं। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। जबकि भारत में इसने 359.40 करोड़ कमाए हैं।