Kantara Chapter 1 box office collection Day 8: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा- चैप्टर 1’ दुनियाभर में जबरदस्त धमाल मचा रही है और फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने के एक हफ्ते बाद दुनियाभर में करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
भारत में इसे एक पैन-इंडिया फिल्म के रूप में पेश किया गया था और यह साबित कर चुकी है कि यह पूरे देश में हिट है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने हिंदी वर्जन में कन्नड़ वर्जन से ज्यादा कमाई की है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने आठवें दिन पूरे भारत में 20 करोड़ रुपये कमाए, जो इसका अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। फिर भी यह फिल्म अब भी हर दिन दो अंकों में कमाई कर रही है। उम्मीद है कि वीकेंड पर इसकी कमाई फिर से बढ़ेगी और यह सिर्फ भारत में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
फिल्म की अब तक की भारत में कुल कमाई 335 करोड़ रुपये है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा केवल हिंदी डब वर्जन से आए हैं। दर्शकों का जोश ऐसा ही है जैसा पहले ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के समय देखा गया था, जो पहली बाहुबली की सफलता के बाद हिंदी क्षेत्रों में सुपरहिट हुई थी।
दुनियाभर में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 470 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और आज ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की संभावना है। टॉप 25 भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल होने के लिए इसे 80 करोड़ रुपये और कमाने होंगे, जो यह इस वीकेंड तक कर लेगी। इसके बाद इसे ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर माना जाएगा।
मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन, 41 की उम्र में आया हार्ट अटैक
इस साल की शुरुआत में हिंदी फिल्म ‘सैयारा’ ने 570 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘छावा’ ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे। अब तक की सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ है, जिसने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था।