Kantara Chapter 1 box office collection day 13: ऋषभ शेट्टी की एक्शन-फैंटेसी फिल्म “कांतारा: चैप्टर 1” भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में लगातार धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद लगातार अच्छी कमाई की है और अब धीरे-धीरे फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। मंगलवार को 13वें दिन फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 13.5 करोड़ रुपये कमाए। सोमवार को फिल्म ने 13.35 करोड़ रुपये कमाए थे जो इससे कम थे, हालांकि यह रविवार के 39.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन से काफी कम है।
Sacnilk के अनुसार फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 656 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारतीय फिल्मों की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में फिल्म टॉप 10 में प्रवेश करने के करीब है। हाल ही में इसने SS राजामौली की पहली बाहुबली फिल्म (650 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। अब यह गदर 2 और पठान को टारगेट कर रही है।
रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने भारत में 337.4 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद दूसरे हफ्ते में कमाई थोड़ी कम रही, लेकिन फिल्म अब तक कुल 465.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
भाषाओं के अनुसार कमाई:
• हिंदी वर्ज़न ने सबसे ज्यादा कमाई की है और 150 करोड़ रुपये पार कर लिए हैं।
• कन्नड़ वर्ज़न भी लगभग 150 करोड़ रुपये के करीब है।
• तेलुगु, तमिल और मलयालम वर्ज़न की कमाई इसके बाद रही।
हिंदी वर्ज़न ने इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, इसमें Jolly LLB 3 (113.25 करोड़) Sikandar (129.95 करोड़), Sky Force (134 करोड़) शामिल हैं। फिल्म का अब अगला टारगेट है Sitaare Zameen Par, जिसने 166.58 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है।
कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है। फिल्म में खलनायक की भूमिका में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया हैं। फिल्म के निर्माता हैं Rishab Shetty और Hombale Films।