ऋषभ शेट्टी की पीरियड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। यह फिल्म 2022 की सरप्राइज हिट “कांतारा” का प्रीक्वल है। इस फिल्म ने पहले भाग के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने खुद को एक सच्ची पैन इंडिया फिल्म साबित किया है, क्योंकि फिल्म के डब्ड हिंदी वर्जन ने मूल कन्नड़ वर्जन से भी ज्यादा कमाई की है।

सातवें दिन बुधवार को कांतारा: चैप्टर 1 ने भारत में सभी भाषाओं में ₹25 करोड़ की कमाई की। यह अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन है, लेकिन फिर भी इतना था कि इसने फिल्म को एक बड़ा नया माइलस्टोन पार करने में मदद की। छठे दिन, मंगलवार का कलेक्शन ₹34.25 करोड़ और 5वें दिन सोमवार की कमाई ₹31.50 करोड़ रुपये थी।

War 2 on OTT: ओटीटी पर देखें ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार फिल्म ने पिछले गुरुवार को ₹61.85 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन से शुरुआत की थी, और पहले हफ्ते के अंत तक कांतारा: चैप्टर 1 का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹316 करोड़ हो गया। इस तरह इसने न सिर्फ ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार किया, बल्कि पहले भाग के लाइफटाइम घरेलू कलेक्शन ₹309.64 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया।

पहली फिल्म केवल कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी। मगर उसकी अद्भुत सफलता और देशभर में बढ़ती मांग को देखते हुए फिल्म को बाद में हिंदी, फिर तेलुगु, तमिल और मलयालम में डब कर रिलीज किया गया, जो शुरुआती रिलीज के दो हफ्ते बाद हुआ था।

अमिताभ बच्चन के साथ ‘झुंड’ फिल्म में नजर आए एक्टर की बेरहमी से हत्या, दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट

कांतारा: चैप्टर 1 को शुरुआत से ही पैन-इंडिया फिल्म के रूप में प्लान और पेश किया गया था। यह रणनीति बहुत प्रभावी साबित हुई, क्योंकि इस बार हिंदी डब्ड वर्जन, मूल कन्नड़ वर्जन से भी ज़्यादा कमाई कर गया। वास्तव में, हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते के अंत तक ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, और फिलहाल इसका कलेक्शन ₹102 करोड़ है।

इसके बाद मूल कन्नड़ वर्जन है, जिसने ₹98.85 करोड़ की कमाई की है और आज यह वर्जन भी ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगा। वहीं अन्य वर्जन की बात करें तो तेलुगु ₹60.90 करोड़, तमिल ₹29.40 करोड़, और मलयालम ने ₹24.85 करोड़ की कमाई कर ली है।