Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था और यह मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज भी हो गई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में अभिनय करने के अलावा ऋषभ ने इसे डायरेक्ट भी किया। वहीं, उनके साथ मूवी में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम सुब्रमण्यम समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ 5 भाषाओं में रिलीज हुई है और अब दो दिन में ही इस मूवी ने कई रिकार्ड्स तोड़ते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को इसकी कितनी कमाई हुई है।

शुक्रवार को ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने उड़ाया गर्दा

ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को ‘दशहरा’ वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका इसे काफी फायदा मिला। गांधी जयंती और दशहरा पर फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर मूवी ने 61.85 करोड़ का बिजनेस किया, जिसमें से इस मूवी ने हिंदी में 18.5 करोड़ कमाए, तमिल में 5.5 करोड़, तेलुगु में 13 करोड़, कन्नड़ में 19.6 करोड़ और मलयालम में 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना को ऋषि कपूर की नाजायज बेटी समझने लगे थे लोग, एक्ट्रेस ने अपने टॉक शो में किया खुलासा

इसके अलावा दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 45 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद अभी तक इसका कुल बिजनेस 106.85 करोड़ का हो गया है। दो दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर इस मूवी ने कई रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज के बाद दो दिन में 110 करोड़ रुपये कमा लिए थे और अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ भी इसके करीब पहुंच गई है।

तोड़ा कई फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

बता दें कि ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ने ‘परम सुंदरी’, ‘बागी 4’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘जाट’, ‘भूल चुक माफ’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ समेत कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब देखना होगा कि पहले वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को यह मूवी क्या जादू कर पाती है।

यह भी पढ़ें: ‘अगर रजनीकांत जैसा एक्टर आज…’ इनामुलहक ने कास्टिंग डायरेक्टर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप