Kantara के एक्टर किशोर कुमार जी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। किशोर ने ‘कांतारा’ में एक ईमानदार वन अधिकारी की भूमिका निभाई थी। किशोर को वेब सीरीज़ ‘शी’ और ‘द फैमिली मैन सीज़न वन’ में भी काम करने के लिए जाना जाता है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नियमों का उल्लंघन करने पर किशोर कुमार जी के खाते को ट्विटर ने निलंबित कर दिया है।

किशोर ने पिछले साल की हिट कन्नड़ फिल्म कंतारा में ईमानदार वन अधिकारी मुरलीधर की भूमिका निभाई थी, मुखर होने और सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करने के लिए जाने जाते हैं। 48 साल के एक्टर किशोर कुमार जी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर किशोर के 43,000 से अधिक और फेसबुक पर 66,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। दोनों ही खाते वैरिफाइड नहीं हैं।

क्यों सस्पेंड हुआ किशोर कुमार का अकाउंट?

कब और क्यों अकाउंट सस्पेंड हुआ इसकी जानकारी तो सामने नहीं आई है, मगर एक पोस्ट में, उन्होंने अडानी समूह के चैनल NDTV पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त करने के बाद स्वतंत्र प्रेस और भारतीय लोकतंत्र के लिए 30 दिसंबर को “ब्लैक डे” करार दिया। 1 जनवरी को मंच पर एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति के कथित वीडियो के बारे में बात की, जिसने “भगवान कांतारा का अपमान किया” और “खूनी मौत” मर गया। इसी के बाद एक्टर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।