Kantara Chapter 1 Advance Booking: कर्नाटक और अमेरिका के बाद, होम्बले फिल्म्स की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग अब उत्तर भारत में भी शुरू हो गई है! एडवांस बुकिंग जहां भी शुरू हुई है, वहां धड़ल्ले से लोग टिकट बुक कर रहे हैं। पूरे देश में भारी संख्या में बुकिंग के साथ रिकॉर्ड बना रही है! इससे पहले इस फिल्म ने एक ही दिन में अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में 1.5 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर में इसकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली और रोमांचक दुनिया की झलक दिखाई गई है। हर तरफ इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, एडवांस बुकिंग विंडो खोली जा रही हैं।  

रिलीज हुआ पहला गाना

इस फिल्म का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ भी रिलीज हो गया है, जो एक सुंदर भक्ति गीत है। इस गाने को एबी वी ने अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत बी. अजनीश लोकनाथ ने दिया है। ये गाना भगवान शिव की दिव्य शक्ति को दर्शाता है और इसमें ताकत, भक्ति और भावनाओं का अद्भुत मेल है।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को किया याद, ‘मन की बात’ में बताया उनका कौन-सा गाना है सबसे ज्यादा पसंद

फिल्म की कहानी कहानी कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है और इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। ये 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ की विरासत को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेकर्स ने ‘कांताराः चैप्टर 1’ के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं। ये सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज होगी।