Kannada Film Director Guruprasad: साउथ इंडस्ट्री से फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, ‘एडेलु मंजूनाथ’ और ‘डायरेक्टर्स स्पेशल’ जैसी फिल्में बनाने वाले कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर गुरुप्रसाद का निधन हो गया है। निर्देशक ने 52 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर का शव उनके बेंगलुरु अपार्टमेंट में मिला है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे निर्देशक
फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर के पड़ोसियों को बदबू आने के बाद इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को निर्देशक के अपार्टमेंट से उनका शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ।
एसपी सीके बावा ने गुरुप्रसाद की मौत की पुष्टि कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक बावा ने कहा कि डायरेक्टर को आखिरी बार पड़ोसियों ने लगभग पांच से छह दिन पहले देखा था। ऐसा लगता है कि उन्होंने 5 से 6 दिन पहले खुद को फांसी लगा ली और उनकी मौत हो गई। साथ ही एसपी ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और इसके चलते उन्होंने आत्महत्या की।
अभी हमारे पास सिर्फ इतनी जानकारी है। अब पुलिस उनकी मृत्यु के समय और परिस्थितियों की जांच कर रही है। कन्नड़ डायरेक्टर गुरुप्रसाद के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है। उनके साथ काम कर चुके स्टार्स और करीबी लोग इस खबर को सुनने के बाद सदमे में आ गए हैं।

गुरुप्रसाद की फेमस फिल्में
बता दें कि गुरुप्रसाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। उन्होंने साल 2006 में फिल्म ‘माता’ के साथ बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया। इसके बाद निर्देशक की दूसरी फिल्म ‘एडेलु मंजूनाथ’ थी। दोनों ही फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया और ये हिट साबित हुईं। सिर्फ इतना ही नहीं, इन मूवी के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए।
मूवीज के अलावा वह रियलिटी टीवी शो ‘डांस कर्नाटक डांस’ के जज बने और साथ ही उन्होंने ‘बिग बॉस कन्नड़ 2’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिस्सा भी लिया था। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म एडेमा की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन अब उनकी मौत की वजह से इसकी शूटिंग अधूरी रह गई है।