मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस ने बेंगलुरु में एक यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि यूट्यूबर ने उनसे आपत्तिजनक सवाल किया था। एक्ट्रेस ने पुलिस से यूट्यूबर के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस बात की जानकारी मल्लेश्वरम पुलिस ने दी है। यूट्यूबर का नाम सुशान बताया जा रहा है, उसने एक्ट्रेस से पूछा था कि क्या वह अश्लील फिल्मों में काम करेंगी? इस सवाल से एक्ट्रेस आहत हो गईं और उन्होंने उसपर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।

एक्ट्रेस ने पुलिस पर भी उठाया था सवाल
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस का एक गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, जो ‘पेंटागन’ का है। इस गाने में उन्होंने कुछ बोल्ड सीन दिए हैं, जिसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। यूट्यूबर ने उन्हें कॉल किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बात की। जब इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी तो कोई एक्शन नहीं लिया गया।

अब एक्ट्रेस ने इस बारे में मीडिया से खुलकर बात की। एक्ट्रेस का कहना है कि यूट्यूबर सुशान ने उन्हें पूछा कि क्या वह अश्लील फिल्मों में काम करेंगी। जब उनसे ऐसा सवाल किया तो वह आग बबूला हो गईं और उन्होंने सुशान से कहा कि वह ब्लू फिल्म स्टार नहीं हैं। एक्ट्रेस ने यूट्यूबर से पूछा कि वह ऐसा क्यों पूछ रहे हैं। कन्नड़ इंडस्ट्री में कौन अश्लील फिल्में बना रहा है?

एक्ट्रेस यूट्यूबर की बात से काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि बहुत संघर्ष से उन्होंने अपना करियर बनाया है। उन्होंने अब तक छोटे-मोटे रोल किए हैं, लेकिन अब जो ‘पेंटागन’ फिल्म आई है, उसमें वह मुख्य भूमिका में हैं।