साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है। कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की 16 मई को मृत्यु हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस सोमवार को अपनी प्लास्टिक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। सर्जरी के दौरान हुई एक गलती के कारण एक्ट्रेस को अपनी जान गवानी पड़ी।
एक्ट्रेस ने ‘फैट फ्री’ सर्जरी कराई थी, सर्जरी के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों की मानें तो उनके फेफड़ों में पानी भर गया था, जिसके कारण उनका निधन हो गया। एक्ट्रेस के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक चेतना के परिवार वालों ने अस्पताल कमेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। चेतना का शव फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए दूसरे अस्पताल में भेजा जाएगा।
