नवंबर के दूसरे हफ्ते में दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसमें पहली बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ और दूसरी सच्ची घटना से प्रेरित विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को रिलीज किया गया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड पार कर चुकी हैं और इस पहले रविवार को दोनों की कमाई में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। डायरेक्टर शिवा की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ने अर्ध शतक मार दिया है और इसी के साथ ही वो 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म के कलेक्शन में भी उछाल दर्ज की गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो बॉबी देओल, सूर्या और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने के लिए मिली थी। इसने पहले शुक्रवार को 9.5 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद तीसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई और ये आंकड़ा 9.85 करोड़ पहुंच गया। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो पहले रविवार को यानी कि चौथे दिन फिल्म ने 10.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही अगर फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन की बात की जाए तो मूवी ने कुल 53.85 करोड़ की कमाई कर ली है।

कंगुवाबॉक्स ऑफिस
पहला दिन24 करोड़
दूसरा दिन9.5 करोड़
तीसरा दिन9.85
चौथा दिन10.50 करोड़
पहले वीकेंड का टोटल कलेक्शन53.85 करोड़

‘द साबरमती रिपोर्ट’ का कैसा है हाल?

इसके साथ ही अगर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद पहले शनिवार को फिल्म ने 2.1 करोड़ का बिजनेस किया गया, जिसमें 68% उछाल देखने के लिए मिली। इसके बाद शनिवार को फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और रविवार की कमाई में उछाल दर्ज की गई। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने पहले रविवार को 3 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद अगर फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 6.35 करोड़ का बिजनेस किया है।

द साबरमती रिपोर्टबॉक्स ऑफिस
पहला दिन1.25 करोड़
दूसरा दिन 2.1 करोड़
तीसरा दिन3 करोड़
पहले वीकेंड का टोटल कलेक्शन6.35 करोड़

पीएम मोदी ने की थी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ

आपको बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पीएम मोदी ने भी बीते दिन तारीफ की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से फिल्म की तारीफ में पोस्ट शेयर की। पीएम ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया कहा आपने। ये अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है और इस तरह से कि इसे आम आदमी देख सके। एक फेक नेरेटिव ज्यादा समय तक नहीं चलता है। आखिरकार फैक्ट्स सामने आते हैं।’

CineGram: ‘मैं नीलम पर गिर गया और वह चिढ़ गईं’, जब महेश ठाकुर ने की Neelam Kothari को लेकर बात, सलमान-सैफ उड़ाने लगे थे मजाक