साउथ सिनेमा में इन दिनों बड़ी फिल्मों की भरमार है। अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसके पहले सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज की गई थी, जिसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया था। फिल्म में बड़े वॉर सीक्वेंस और काफी कुछ देखने के लिए मिला। इसी में से एक सीन सूर्या का मगरमच्छ के साथ रहा था, जो काफी जबरदस्त था। मूवी में देखने के लिए मिला था कि एक्टर एक विशाल मगरमच्छ के साथ लड़ रहे होते हैं। लेकिन, आपको पता है कि ये सीन शूट करने एक्टर के लिए आसान नहीं था मगर मेकर्स की सूझबूझ ने इसे आसान बना दिया था। चलिए बताते हैं फिल्म के इस सीन को कैसे शूट किया गया था और मगरमच्छ को कैसे तैयार किया गया था।

दरअसल, फिल्म ‘कंगुवा’ से सूर्या और मगरमच्छ के फाइट सीक्वेंस का एक मेकिंग वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जिसमें मेकर्स बता रहे हैं कि कैसे इस सीन को शूट किया गया और फाइट सीक्वेंस के लिए कैसे मगरमच्छ को तैयार किया गया था। मेकर्स ने बताया कि फिल्म में ऐसे सीन्स को फिल्माना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। फिल्म में इस सीन को देखने में काफी मजा आया और ये काफी रोमांचक रहा। हालांकि, ये स्क्रीन पर जितना आसान दिखा रियलिटी में उससे कहीं ज्यादा मुश्किल। मेकर्स ने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। इस सीन को तैयार करने के पीछे टेक्नीशियनों, क्रू, डिज़ाइनरों और अन्य सदस्यों की मेहनत थी। सीन को शूट करने में डायरेक्टर शिवा का विजन था।

शिवा ने फिल्म में 1,000 साल पुरानी दुनिया की कच्ची और असली भावना को पर्दे पर उतारा। उन्होंने एक जंगली आदमी और जंगली जानवर के बीच की लड़ाई को बड़े ही ध्यान से डिजाइन किया, जिससे एक बेहद इंटेंस और रीयल नजारा देखने को मिला। सूर्या और मगरमच्छ के फाइट सीक्वेंस को फिल्माने के लिए मेकर्स ने जंगल के आसपास के माहौल को बखूबी रीक्रिएट किया और एक बड़े मगरमच्छ को भी बहुत प्रभावशाली ढंग से तैयार किया। ये मगरमच्छ रियल नहीं था। इसे मेकर्स ने हाथों से डिजाइन किया था।

350 करोड़ बजट, कमाई 100 करोड़ से कम

फिल्म ‘कंगुवा’ साल 2024 की बहुचर्चित और महंगी फिल्मों में से एक रही। इसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा था। लेकिन, कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास नहीं रही। मूवी को 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गाय था और इसकी रिलीज को 12 दिन का वक्त हो चुका है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अभी तक इंडिया में 67.87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। मूवी बजट के जितनी भी कमाई नहीं कर पाई।

इसके अलावा, आपको बता दें कि ‘कंगुवा’ की शूटिंग इंडिया के साथ-साथ 7 अलग-अलग देशों में भी की गई है। इसके फाइट सीक्वेंस को भी बड़े लेवल पर फिल्माया गया है। इसमें बड़ा वॉर सीक्वेंस है, जिसके लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों के साथ शूट किया गया है। फिल्म का निर्माण स्टूडियो ग्रीन द्वारा किया गया है।

इस खबर को आपने तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप इस खबर को भी पढ़ सकते हैं कि फिल्म ‘कंगुवा’ ओटीटी पर जल्द ही दस्तक देने वाली है। ऐसे में आप भी इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हो तो यहां देख सकते हैं।