2024 की बड़े बजट की पहली फिल्म प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ रही थी। इसे बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हाथ लगी थी। इसके बाद दूसरी बिग बजट की फिल्म साउथ एक्टर सूर्या की ‘कंगुवा’ (Kanguva) काफी चर्चा में बनी हुआ है। ये 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके जरिए पहली बार बॉबी देओल और सूर्या बड़े पर्दे पर आमने-सामने होंगे। फैंस और दर्शक दोनों को साथ में देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म के वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस काफी सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब इसका एक गाना काफी लाइमलाइट में बना हुआ है, जिसमें दिशा पाटनी हैं। इसके लिए एक्ट्रेस को 21 बार कॉस्ट्यूम बदलने पड़े थे। चलिए बताते हैं।

दरअसल, दिशा पाटनी ने हाल ही में फिल्म ‘कंगुवा’ के गाने ‘येलो’ को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ये गाना शूट करने में काफी मजा आया। इसमें उनके साथ एक्टर सूर्या नजर आ रहे हैं। फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस बातचीत में बताया कि इस गाने के लिए दिशा ने 21 बार कॉस्ट्यूम चेंज किया था। इतना ही नहीं, गाने की शूटिंग चार दिनों तक की गई थी। इसकी शूटिंग कई लोकेशन्स पर की गई थी।

सूर्या के साथ कैसा था दिशा का अनुभव?

इसके साथ ही दिशा पाटनी ने एक्टर सूर्या के साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि सूर्या अमेजिंग हैं। उनके अंदर काफी एनर्जी है। उनके साथ डांस करना मतलब धमाका है। वहीं, एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लिए मौका देने के लिए डायरेक्टर शिवा का शुक्रिया भी अदा किया है। वो बेहद ही ही खुश हैं कि ‘कल्कि’ और ‘कंगुवा’ जैसी फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला। दिशा मानती हैं कि ‘K’ नाम का लेटर उनके लिए लकी है। क्योंकि उनकी दोनों ही इस साल की बड़ी फिल्मों के नाम की शुरुआत ‘K’ से ही होती है।

10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी ‘कंगुवा’

वहीं, ‘कंगुवा’ की रिलीज की बात की जाए तो फिल्म को 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इसने हिंदी तमिल और तेलुगु में एडवांस बुकिंग में पहले दिन 1.36 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि अभी आज का दिन भी बचा है। देखना होगा कि फिल्म फर्स्ट डे कितनी ओपनिंग करती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका मानना है कि ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकती है।

बहरहाल, ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल नेगेटिव भूमिका में हैं। इसमें एक्टर का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिल रहा है। फैंस उन्हें ‘एनिमल’ के बाद एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। मूवी का बजट करीब 350 करोड़ बताया जा रहा है। ‘कंगुवा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। लोग धड़ल्ले से इसकी टिकट खरीद रहे हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।