Kanguva OTT Release: शिवा के निर्देशन में बनी एक्शन-फैंटेसी फिल्म ‘कंगुवा’ इसी महीने 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। लोगों के बीच में इस मूवी को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला और बहुत से दर्शकों ने इसमें सूर्या के अभिनय की तारीफ भी की। ऐसे में अब बहुत से लोग इसके थिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं यह फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।

कब और कहां आएंगी ‘कंगुवा’

लगभग एक हफ्ते पहले रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म को अच्छा खासा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। फिल्म की कास्ट, कहानी और वीएफएक्स की लोगों ने खूब तारीफ की। किसी को इसका फर्स्ट हाफ पसंद आया तो किसी ने सेकंड हाफ को पसंद किया।

वहीं, बॉबी देओल का खूंखार विलेन वाला रूप देखकर लोग एक बार फिर से उनके दीवाने हो गए। हालांकि, बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जो थिएटर्स में यह मूवी देखने नहीं जा पाए और अब ओटीटी पर इसके आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बता दें कि ‘कंगुवा’  के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं। तो अब यह मूवी उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ही देखने को मिलने वाली है।

बताया गया था कि इसके राइट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म ने 100 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदे हैं। अब सवाल ये है कि मूवी आएगी कब, तो बता दें कि यह मूवी थिएट्रिकल रिलीज के लगभग डेढ़ से दो महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देगी। इसी साल की शुरुआत में प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर करते हुए यह बताया था कि फिल्म को थिएट्रिकल रिलीज के बाद उनके प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

‘कंगुवा’ ने किया कितना बिजनेस

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 14 नवंबर को रिलीज हुई इस मूवी ने अभी तक 65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। शुरुआत में अच्छी कमाई करने वाली इस मूवी का कलेक्शन अब लाखों में सिमट गया है। बता दें कि फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं, जिन्होंने सूर्या की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है। ये मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बनी है।

TV Adda: शादी के बंधन में बंधे ‘शाका लाका बूम बूम’ फेम ‘संजू’, सामने आई किंशुक वैद्य और दीक्षा की तस्वीरें